शिमला: हिमाचल को केंद्र से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए सीएम सुक्खू इन दिनों दिल्ली में हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान नड्डा को राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में अधोसंरचना और चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने की प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में अवगत करवाया. मुख्यमंत्री ने राज्य के अस्पतालों में ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ चिकित्सा प्रौद्योगिकी की जरूरत पर बल दिया, ताकि प्रदेश के लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के लिए प्रदेश के बाहर न जाना पड़े. उन्होंने निर्माणाधीन नाहन, चम्बा और हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालयों का कार्य पूर्ण करने के लिए धनराशि की मांग की.
सीएम ने कहा प्रदेश में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने राज्य में नर्सिंग का प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सहयोग देने की अपील की ताकि इन प्रशिक्षणार्थियों को विदेश में भी सेवाएं देने का अवसर मिल सके.