कुल्लू:हिमाचल केजिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते मोहल में शुक्रवार को विदेशी राजदूतों का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान 6 देश ब्रुनेई, उज़्बेकिस्तान, तजाकिस्तान, रसिया, गुआना और कजाकिस्तान के राजदूत शामिल हुए. इस सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की. इस सम्मेलन में अन्य देशों से आए राजदूतों को कुल्लू भी परंपरा, पहनावा तथा हिमाचल प्रदेश की संस्कृति के बारे में जानकारी दी गई. वही आपसी देश की संस्कृति के आदान-प्रदान को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा की गई.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "विदेशी राजदूतों ने भी प्रदेश की संस्कृति को सराहा है और इस बात को भी स्वीकार किया है कि हिमाचल और उनके देश की बोली पहनावा काफी हद तक मिलते जुलते हैं. ऐसे में यहां आकर उन्हें बिल्कुल भी अनजान सा महसूस नहीं हो रहा है. विदेशी राजदूतों के साथ हिमाचल प्रदेश में इन्वेस्टमेंट के बारे में भी चर्चा की जाएगी".
6 देशों के राजदूतों के साथ सीएम सुक्खू ने की मीटिंग (ETV Bharat) अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के अवसर पर सीएम सुक्खू ने कहा, "कांग्रेस सरकार बनने के बाद अब प्रदेश में सही मायने में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है. क्योंकि कई देशों के दल यहां पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में भी इस दशहरा उत्सव को विशाल स्वरूप दिया जाएगा. ताकि यह दशहरा उत्सव सही मायने में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो सके".
6 देशों के राजदूतों के साथ सीएम सुक्खू ने की मीटिंग (ETV Bharat) कुल्लू में सीएम सुक्खू ने विदेशी राजदूत सम्मेलन में हुए शामिल (ETV Bharat) कुल्लू दशहरा में देश-विदेश की संस्कृति की दिखी झलक (ETV Bharat) हिमाचल की कांग्रेस सरकार प्रदेश में पर्यटन, हाइड्रो, डाटा स्टोरेज और फूड प्रोसेसिंग की ओर विशेष ध्यान दे रही है. ताकि हिमाचल प्रदेश की आर्थिक हालत को सुदृढ़ किया जा सके. इसके अलावा बाहरी देशों से जो राजदूत कुल्लू आए हैं. उन्हें भी हिमाचल की खूबसूरत वादियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. राजदूतों को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कराया जाएगा. ताकि इससे भारत के अलावा अन्य देशों में हिमाचल की खूबसूरती का प्रचार हो सके और यहां पर पर्यटन कारोबार को तेजी मिल सके.
ये भी पढ़ें:"मुख्यमंत्री की सूझबूझ से पहली बार फेल हुआ BJP का ऑपरेशन लोटस, इसलिए बौखलाए भाजपाई"