हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM सुक्खविंदर सिंह सुक्खू पहुंचे IGMC, जानें वजह - CM SUKHU IN IGMC SHIMLA

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सिरमौर दौरे से आने के बाद मंगलवार को IGMC पहुंचे. डिटेल में पढ़ें खबर...

सीएम सुक्खू ने IGMC अस्पताल का किया निरीक्षण
सीएम सुक्खू ने IGMC अस्पताल का किया निरीक्षण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 3:51 PM IST

शिमला:हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला लौट आए हैं. वह सिरमौर दौरे पर थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला में 7वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नन्द लाल का कुशलक्षेम जाना.

नन्द लाल अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. सीएम सुक्खू ने उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की. मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी अस्पताल में मरीजों को दी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने नवनिर्मित ट्रामा वार्ड में जाकर मरीजों से बातचीत करते हुए उन्हें उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता और चिकित्सकों व नर्सों से मिल रहे स्वास्थ्य उपचार एवं परामर्श के बारे में जानकारी हासिल की.

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नन्द लाल का कुशलक्षेम जानते सीएम सुक्खू (ETV Bharat)

वहीं, सीएम सुक्खू ने नर्सों के साथ संवाद भी किया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों, नर्सों और मरीजों के अनुपात के मुताबिक डॉक्टरों और नर्सों की भर्ती कर रही है ताकि मरीजों को बेहतर उपचार सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें.

इसके लिए जल्द ही अस्पतालों में चिकित्सकों और नर्सों के खाली पदों को भरा जाएगा. सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का सुधार किया जा रहा है. वहीं, स्टाफ की कमी को भी प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है ताकि लोगों के प्रदेश के अंदर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चन्द्र पठानिया भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:पुलिस कान्सटेबल भर्ती के फॉर्म भरने का आज आखिरी दिन, आवेदन के समय इन बातों का रखें ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details