शिमला: हिमाचल विधानसभा के विंटर सेशन में शुक्रवार को चर्चा के बाद सरकारी कर्मचारियों से जुड़े भर्ती और सेवा शर्तें विधेयक, 2024 को पारित किया गया. बुधवार को सीएम सुक्खू ने इस बिल को पेश किया था. शुक्रवार को चर्चा के बाद इसे पारित किया गया. ये कानून 12 दिसंबर 2003 यानी बैक डेट से लागू माना जाएगा. बीजेपी विधायकों ने इस बिल का विरोध किया था.
चर्चा के जवाब में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, बिल के बार में सदन के भीतर सदस्यों ने कुछ चिंताएं जाहिर की हैं, लेकिन ये विषय कुछ और है और चर्चा किसी और विषय पर हो रही है. ये बिल किस लिए लाया गया है मैं उसके बारे में बताना चाहूंगा. इसमें फाइनेंशियल बात नहीं है. ये लोग कोर्ट में जाकर अपने कॉन्ट्रेक्ट पीरियड को रेग्यूलर करने की बात करते हैं. कोर्ट ने ये निर्णय दिया है कि जिस तारीख से इन्होंने ज्वाइनिंग की है उस तारीख से उन्हें रेग्यूलर लाभ दिए जाएं.
सीएम सुक्खू ने आगे कहा कि यदि अनुबंध कर्मी को सारे लाभ देने हैं तो फिर अनुबंध पॉलिसी लाने का कोई लाभ नहीं है. ये उस समय की एक गलती थी, यह एक्ट का एक सेक्शन था, जिसमें रेग्यूलर/अनुबंध कर्मी लिखा गया था. उसके आधार पर जो कोर्ट में केस प्रस्तुत किया जाता था, उस गलती को मिटाने के लिए अनुबंध शब्द को हटाना चाह रहे हैं. इस अनुबंध शब्द से क्या होगा कि रेग्यूलर कर्मचारियों को डिमोट करना पड़ सकता है.