हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिजली बोर्ड को 15 फरवरी तक पूरी करनी होगी उपभोक्ताओं की KYC, सीएम सुक्खू ने दिए निर्देश - CM SUKHVINDER SINGH SUKHU

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली बोर्ड अधिकारियों को 15 फरवरी तक उपभोक्ताओं की केवाईसी पूरी करने के निर्देश दिए.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 8:16 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड, ऊर्जा विभाग सहित अन्य उपक्रमों की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड को और अधिक दक्ष व व्यावसायिक बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है. बोर्ड की गतिविधियों को सशक्त बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बिजली बोर्ड को 15 फरवरी तक उपभोक्ताओं की केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के भी आदेश दिए. सीएम ने कहा कि केवाईसी के लिए 15 फरवरी अंतिम तारीख तय की गई है.

सीएम सुक्खू ने सब्सिडी छोड़ने का किया आग्रह

हिमाचल प्रदेश की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों ने अपने सभी बिजली मीटरों पर सब्सिडी छोड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में बिजली बोर्ड की वित्तीय स्थिति को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साधन संपन्न विद्युत उपभोक्ताओं से स्वैच्छिक तौर पर सब्सिडी छोड़ने का भी आग्रह किया है.

वहीं, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बोर्ड की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सीएम ने निर्माणाधीन विद्युत परियोजनाओं की भी विस्तृत जानकारी ली. इस बैठक में विधायक संजय अवस्थी, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कृषि विभाग के सभी फार्मों में होगी प्राकृतिक खेती, साल में एक लाख और परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details