हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम से जाना जाएगा ये कॉलेज, सीएम सुक्खू ने की घोषणा - SEEMA COLLEGE OF ROHRU

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज रोहड़ू दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण किया.

सीमा कॉलेज रोहड़ू का नाम वीरभद्र सिंह के नाम पर रखने की घोषणा
सीमा कॉलेज रोहड़ू का नाम वीरभद्र सिंह के नाम पर रखने की घोषणा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 6:58 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला जिला के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र को 100.95 करोड़ रुपये की सौगात दी. उन्होंने 29.22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक सीए स्टोर का लोकार्पण किया, जिसकी क्षमता 700 मीट्रिक टन से बढ़कर अब 2031 मीट्रिक टन हो गई है. इसके सीए स्टोर से क्षेत्र के सेब बागवानों को बहुत लाभ मिलेगा. यह सीए स्टोर अल्ट्रा मॉर्डन ग्रेडिंग की सुविधा से भी लैस है, जिसकी क्षमता 5 मीट्रिक टन प्रति घंटा है.इस स्टोर में 20.93 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मशीनें स्थापित की गई हैं.

मुख्यमंत्री ने 2.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल, 3.92 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित चुंजर-कटलाह, शलान, मेलठी-कुपरी जल आपूर्ति योजना तथा 5.03 करोड़ रुपये की लागत से रोहड़ू ग्रामीण क्षेत्र के लिए पेयजल योजना का लोकार्पण भी किया, जिससे क्षेत्र में पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी. उन्होंने क्षेत्र के लिए 51.74 करोड़ रुपये की विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जिनमें पोढर-मनदियोड़ी-करासा सड़क, सीमा रंतारी सड़क, समोली-पारसा सड़क, रोहड़ू-अरहल-बशला सड़क और मेहांडली गनासीधार सड़क के सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है.उन्होंने 8.25 करोड़ रुपये की लागत से सीमा कॉलेज रोहड़ू में बनने वाले छात्रावास का नींव पत्थर भी रखा.

सीमा कॉलेज का नाम वीरभद्र के नाम रखने की अपील

इसके साथ ही मुख्यमंत्री राजकीय महाविद्यालय सीमा रोहड़ू के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल हुए.उन्होंने सीमा कॉलेज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम पर रखने की घोषणा करते हुए कहा कि अगले वर्ष से सीमा कॉलेज में बीएड का कोर्स भी शुरू किया जाएगा. उन्होंने छात्रावास के निर्माण को उदार वित्तीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और कहा कि कॉलेज में बहुउद्देशीय भवन भी बनाया जाएगा.

पूर्व बीजेपी सरकार को घेरा

ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि, 'पिछली सरकार के कार्यकाल में शिक्षा स्तर निरंतर नीचे गिरा. पूर्व भाजपा सरकार द्वारा चुनावी लाभ के लिए बिना बजट प्रावधान के 900 शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थान खोल दिए. राज्य सरकार जनहित में कड़े निर्णय ले रही है जिसके आने वाले समय में धरातल पर सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.'

सीएम ने याद किए कॉलेज के दिन

सीएम सुक्खू ने इस दौरान कहा कि, 'आज मुझे यहां अपने कॉलेज के दिन याद आ रहे हैं.संजौली कॉलेज में शिक्षा हासिल करने के दौरान रोहड़ू से मेरे बहुत से सहपाठी रहे.उस समय में मेरे माता-पिता सरकारी क्षेत्र में नौकरी करने के लिए प्रेरित करते थे लेकिन मैंने राजनीतिक क्षेत्र को चुना.'

ये भी पढ़ें: दिल्ली से वापस लौटते ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष दो बड़ी चुनौतियां, 24 घंटे में लेने होंगे फैसले

ये भी पढ़ें:हिमाचल में ओपीएस लागू करने का ये हुआ नुकसान, सुखविंदर सुक्खू सरकार को अब आखिरी तिमाही की लोन लिमिट का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details