शिमला: दिल्ली दौरे के बाद शिमला लौटे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सुक्खू ने मोदी सरकार पर गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ भेदभाव करने और हिमाचल के साथ सौतेल व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, 'हिमाचल के साथ भी सौतेला व्यवहार हुआ है. प्रदेश में पिछले साल सदी की भीषण प्राकृतिक आपदा आई थी, जिससे जान और माल का भारी नुकसान हुआ था. भरपाई के लिए हमने 10 हजार करोड़ का पीडीएनए मांगा था. हमें उम्मीद थी कि 3 से 4 हजार करोड़ तुरंत प्रभाव से भेजा जाना चाहिए था, जैसे और राज्य को मिला था, लेकिन हमें पीडीएनए के तहत एक रुपए की मदद नहीं मिली है.'
एनपीए का भी 9 हजार करोड़ भी नहीं मिला
सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'एनपीए का 9 हजार करोड़ जो ईपीएफ में सरकारी कर्मचारियों का अंशदान कटता था, इसी तरह से इसमें सरकार का भी 14 फीसदी अंशदानथा वो भी हमें नहीं मिला है. ये सरकार का हक है, जो हिमाचल को नहीं मिल रहा है. सरकार कोई भी हो, हमारा ये पैसा हमें मिलना चाहिए. इस मामले को लेकर भी आने वाले समय में केंद्रीय मंत्रियों से मिलूंगा. इस दौरान उनसे हिमाचल के हितों को ध्यान रखने का अनुरोध करूंगा. हिमाचल छोटा राज्य है. ऐसे में छोटा राज्य होने का प्रदेश को नुकसान भी है. यहां से संसद में कम सांसद जाते हैं तो संसद में हिमाचल की अधिक आवाज नहीं उठती है. ऐसे में हम इस मामले को भी केंद्र के साथ मजबूती से उठाएंगे. 20 दिसंबर को जैसलमेर में देशभर के वित्त मंत्रियों की एक बैठक होने वाली है. उसमें मैं भी भाग लूंगा, ताकि वहां पर हिमाचल के हक को मजबूती से रखा जा सके.'