बस्तर:लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण का मतदान बस्तर संसदीय सीट के लिए 19 अप्रैल को होगा. बस्तर के संसदीय सीट को पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीते दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर दौरे पर थे. प्रधानमंत्री ने बस्तरवासियों को संबोधित किया और अबकी बार 400 पर का नारा भी दिया. इसके अलावा लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप को जिताने की भी बात कही. आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जगदलपुर पहुंचे और जगदलपुर पहुंचकर उन्होंने जगदलपुर के एयरपोर्ट से आयोजित विशाल रोड शो के कार्यक्रम में शामिल हुए.
बस्तर में सीएम विष्णु देव साय ने किया रोड शो, बीजेपी ने दिखाया जगदलपुर में दम - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
बस्तर में शुक्रवार को सीएम विष्णु देव साय ने रोड शो किया. रोड शो में बीजेपी कार्यकर्ता जोश में नजर आए. महिलाओं ने सीएम की आरती उतारी. रोड शो में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल रहे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 12, 2024, 10:34 PM IST
|Updated : Apr 12, 2024, 10:59 PM IST
सीएम विष्णु देव साय का जगदलपुर में रोड शो: रोड शो में सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से निकले. इसके बाद सीएम खुली जिप्सी में सवार होकर जनता के बीच पहुंचे. सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, भाजपा लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप, वन मंत्री केदार कश्यप व अन्य भाजपा के नेता मौजूद थे. रोड शो के कार्यक्रम में काफी संख्या में भाजपा के साथ स्थानीय लोग शामिल रहे. जगह-जगह सीएम का स्वागत अलग-अलग समाज के लोगों ने किया.
बस्तर में बीजेपी और कांग्रेस ने झोंकी ताकत: बस्तर के जंग को जीतने के लिए जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने इस बार रणनीति तैयार की है उससे कांग्रेस भी सकते में हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह बस्तर को साधने के लिए मोर्चे पर हैं. 13 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दंतेवाड़ा में प्रचार के लिए पहुंचेंगे. तो वहीं बस्तर में कल प्रचार के लिए राहुल गांधी भी आ रहे हैं. बस्तर का रण इस बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए बड़ी चुनौती है. बीजेपी जहां इस सीट पर काबिज होना चाहती है वहीं कांग्रेस की कोशिश है कि वो अपनी सीट बरकरार रखे.