कांग्रेस ठगरा लबरा है, नहीं बंद होगी महतारी वंदन योजना : सीएम विष्णुदेव साय - CM Sai attacks on Congress - CM SAI ATTACKS ON CONGRESS
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने एक बार फिर महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है. विष्णुदेव साय ने कहा है कि जो लोग ये बातें कह रहे हैं कि चुनाव के बाद महतारी वंदन योजना बंद होगी,वो झूठे हैं.
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक बार फिर महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस को घेरा है. सीएम विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना को लेकर कहा कि महिलाओं के लिए शुरु की गई योजना बीजेपी सरकार के रहते बंद नहीं होगी.लोकसभा चुनाव के बाद भी महतारी वंदन योजना चालू रहेगी.कांग्रेस ठगरा लबरा है इसलिए इस तरह की बातें कर रही हैं.
जनता से सीधा फीडबैक ले रहे हैं विष्णुदेव साय :लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को है ,इसे लेकर सभी राजनीतिक दल के नेता रैली, चुनावी सभाओं सहित जनसंपर्क में व्यस्त है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की बात की जाए तो वह भी प्रदेश भर में दौरा कर जनसभाएं ,रोड शो करके लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री साय समय निकालकर मोबाइल पर जनता से सीधी बातचीत भी कर रहे हैं.इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय जनता से शासकीय योजनाओं सहित बीजेपी को लेकर फीडबैक ले रहे हैं.
सीएम साय का वीडियो वायरल :सीएम विष्णुदेव साय का जनता से सीधी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें विष्णुदेव साय आम लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस बातचीत की शुरुआत जय श्री राम से होती है .जिसमें सीएम साय पूछते हैं कि महतारी वंदन योजना का दो किस्त का पैसा मिल गया ना. जिस पर सामने से जवाब आता है हां मिल गया है. इसके बाद सीएम साय कहते हैं कि तीसरा किस्त भी मिलेगा. कांग्रेस के लोग भरमा रहे हैं कि यह बंद हो जाएगा. उसके भ्रम में नहीं आना है, जब तक आप हम लोगों को सरकार में बैठाए रहेंगे. तब तक महतारी वंदन का पैसा जाता रहेगा. कांग्रेसी ठगरा लबरा है. महतारी वंदन योजना कभी बंद नहीं होगी.
बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील :इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीसरे चरण में 7 मई को होने वाले मतदान के दौरान भाजपा के पक्ष में वोट डालने की भी अपील की. इस बीच कुछ महिलाओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लिस्ट में नाम है. कब तक राशि मिलेगी ,इसका सवाल किया, जिस पर साय ने कहा कि अभी आचार संहिता लगी है, उसके बाद पैसा आ जाएगा. घर भी बनना शुरू हो जाएंगे. इस दौरान एक अन्य महिला ने स्वास्थ्य विभाग के वैकेंसी के बारे में सवाल पूछा.इस पर भी सीएम साय ने आचार संहिता लगे होने की बात कही.