देहरादूनः उत्तराखंड सरकार प्रदेश में किसानों की आय को दोगुनी करने के साथ ही प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. हालांकि, समय-समय पर राज्य और केंद्र सरकार की ओर से तमाम योजनाएं भी संचालित की जाती रही है. ताकि कृषि छोड़ रहे किसानों को कृषि कार्यों के प्रति प्रेरित किया जा सके. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में कृषि और उद्यान विभाग की समीक्षा की.
बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में किसानों की आर्थिकी को बढ़ाने के लिए बेहतर प्रयास किया जाए. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की ओर से संचालित तमाम योजनाओं का लाभ किसानों को एक पैकेज के रूप मिले. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही है योजनाओं का पूरा लाभ किसानों को ही मिले, इसके लिए राज्य और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाया जाए.
पॉलीहाउस पर नाराज हुए सीएम: प्रदेश में तय लक्ष्य के अनुसार पॉलीहाउस का निर्माण न कराए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पॉलीहाउस के निर्माण में लेटलतीफी करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए. साथ ही हर साल के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पॉलीहाउस का निर्माण कराया जाए. बता दें कि 2027 तक राज्य में 23 हजार 342 पॉलीहाउस बनाने का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक 8500 पॉलीहाउस बनाए गए हैं.
बाजरा उत्पादन को बढ़ावा: सीएम धामी ने कहा कि कृषि यंत्रीकरण योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले, इस पर विशेष ध्यान दें. क्योंकि कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत तमाम कृषि यंत्रों पर 80 फीसदी तक की सब्सिडी दी जा रही है. फार्म मशीनरी बैंक योजना से किसानों को जोड़ा जाए, ताकि इसका लाभ मिल सके. साथ ही सभी ग्राम पंचायतों को फार्म मशीनरी बैंक योजना से जोड़ा जाए. सीएम ने कहा कि राज्य में मिलेट्स (बाजरा) को बढ़ावा देने के लिए और अधिक काम करने की जरूरत है. मिलेट उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कृषि को बढ़ाने के साथ ही उत्पादन भी बढ़ाने की जरूरत है. ऐसे में उत्पादों की वैल्यू एडिशन पर विशेष ध्यान देते हुए राज्य में प्राकृतिक खेती को और अधिक बढ़ावा दिया जाए.