उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल बस हादसा: हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी, हॉस्पिटल में भर्ती घायलों का जाना हाल, हादसे में 5 लोगों की हुई मौत - NAINITAL BUS ACCIDENT

नैनीताल बस हादसे में मृतकों की संख्या पांच तक पहुंच गई है. वहीं 24 घायलों का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

Etv Bharat
घायलों को हालचाल लेते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी. (@pushkardhami)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2024, 3:54 PM IST

Updated : Dec 26, 2024, 5:39 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल बस हादसे के घायलों का हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार 26 दिसंबर को हल्द्वानी पहुंचे. हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती बस हादसे के घायलों का हाल जाना. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घायलों से बात भी की.

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मृतक और घायल परिवारों के प्रति उनकी संवेदना है. घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी. जरूरत पड़ने पर घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है. दो घायलों को ऋषिकेश एम्स के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. मौसम खराब साफ होने के बाद अन्य मरीजों को भी एयरलिफ्ट किया जाएगा.

नैनीताल बस हादसा के घायलों से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी. (ETV Bharat)

इसके अलावा सीएम धामी ने बताया कि पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया है कि बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जाए और ड्राइवरों का लाइसेंस जरूर चेक किया जाए. पूरे मामले की जांच कुमाऊं कमिश्नर करेंगे. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के साथ-साथ जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह भी मौजूद रही.

बता दें कि बुधवार 25 दिसंबर को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस नैनीताल जिले के भीमताल इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरी थी. हादसे के वक्त बस में 29 लोग सवार थे, जिसमें से चार लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 25 लोग घायल हुए थे.

घायलों में 24 को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल और एक को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती एक मरीज की आज मौत हो गई. वहीं दो मरीज को आज गुरुवार एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया है.

सरकार की तरफ से हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. इसके अलावा सामान्य रूप से घायलों को 15 से 25 हजार रुपए की मदद दी जाएगी.

पढ़ें---

Last Updated : Dec 26, 2024, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details