चमोलीःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गौचर में 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का शुभारंभ किया. सीएम धामी ने मेला मंच पर दीप प्रज्ज्वलित कर पहले प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु और पत्रकार पंडित गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल की मांग पर सीएम धामी ने गौचर मेला मंच से कर्णप्रयाग विधानसभा के विकास में अनेक घोषणाएं की.
गौचर मेले में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भारत और तिब्बत के बीच आपसी व्यापार के बाद सन 1943 से शुरू हुआ गौचर मेला आज 72वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. मेले हमारी संस्कृति व परंपरा की पहचान है. गौचर और जौलजीबी का मेला भारत और तिब्बत के बीच आपसी व्यापार को बढ़ावा देता था. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का काम कर रही है ताकि पलायन को रोका जा सके.
सीएम धामी ने ऐतिहासिक गौचर मेले के शुभारंभ पर सबको बधाई देते हुए कहा कि सात दशकों से अधिक समय से इस मेले का आयोजन हमारे राज्य और सब क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है. गौचर मेला हमारे राज्य के प्रमुख ऐतिहासिक मेलों में से एक है, जिसमें सरकार की विभिन्न विभाग सक्रिय होकर प्रतिभाग करते हैं. मेले हमारे जीवन में बहुत विशेष स्थान रखते हैं. मेलों के माध्यम से समृद्ध परंपराएं को संजोने में सहायता मिलती है. यह मेला हमारी संस्कृति को संजोने एंव व्यापारिक गतिविधियों को भी एक बड़ा मंच प्रदान करता आया है.