उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने किया 'नंदा देवी लोकजात मेले' का शुभारंभ, चमोलीवासियों को दी कई सौगात - Nanda Devi Lokjat Fair inaugurated - NANDA DEVI LOKJAT FAIR INAUGURATED

Nanda Devi Lokjat Fair inaugurated in Chamoli सीएम धामी ने चमोली के नंदानगर में श्रीनंदा देवी राजराजेश्वरी सांस्कृतिक एवं पर्यटन लोकजात मेला-2024 का शुभारंभ किया. सीएम धामी ने नंदा देवी लोकजात मेले को राजकीय मेला घोषित करने की भी घोषणा की.

Nanda Devi Lokjat Fair inaugurated in Chamoli
सीएम धामी ने किया 'नंदा देवी लोकजात मेले' का शुभारंभ (PHOTO- UK INFORMATION DEPARTMENT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 21, 2024, 6:35 PM IST

चमोली:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चमोली स्थित कुरुड़ पहुंचकर तीन दिवसीय नंदा देवी लोकजात मेले का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने मां नंदा के दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न घोषणाएं भी की. सीएम घोषणा में नंदानगर, नारायणबगड़ और देवाल में खेल मैदान निर्माण, प्राणमती नदी के दोनों तटों पर सुरक्षा कार्य, थराली के ढाडर बगड़ में बाढ़ सुरक्षा कार्य शामिल हैं. इसके साथ ही सीएम ने नंदा देवी लोकजात मेले को राजकीय मेला घोषित करने, नंदानगर चिकित्सालय को उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत करने की घोषणा भी की.

सीएम धामी ने कार्यक्रम में स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पारंपरिक मेले हमें हमारी संस्कृति के साथ अपनी जड़ों से जोड़ने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के पौराणिक मेलों को संरक्षण करते हुए नए आयामों को जोड़कर भव्यता प्रदान कर रही है.

सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए विकास कर रही है. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में युवाओं के भविष्य को देखते हुए पारदर्शी भर्ती परीक्षाओं के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जहां एक ओर नकल विरोधी कानून बनाकर नकल पर प्रभावी रोक लगाई है, वहीं राज्य में भर्ती परीक्षाओं में नकल करवाने वाले 100 से अधिक दोषियों को जेल भेजने का काम किया है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार की कार्य प्रणाली का प्रतिफल है कि अब तक 16 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में सतत विकास का कार्य भी तीव्र गति से हो रहा है. जिसके कारण उत्तराखंड देश में सतत विकास में पहले पायदान पर खड़ा है. सीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में बदरीनाथ और केदारनाथ का विकास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में भाजपा का संगठन पर्व शुरू, 20 लाख सदस्य बनाने का रखा गया लक्ष्य, कांग्रेस ने कसा तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details