देहरादूनःधामी सरकार, उत्तराखंड को सशक्त उत्तराखंड बनाए जाने पर जोर दे रही है. इसके लिए 'सशक्त उत्तराखंड@2025' का लक्ष्य रखा है. साथ ही सभी विभागों को इस दिशा में तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में 'सशक्त उत्तराखंड @2025' की समीक्षा बैठक की.
बैठक के दौरान सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने पूर्व में ही उत्तराखंड के रजत उत्सव वर्ष तक सभी विभागों को दो-दो गेम चेंजर योजनाओं पर कार्य करने के निर्देश दिए गए थे. ऐसे में सभी विभागों को निर्देश दिए की किए जा रहे कार्यों की प्रगति का स्पष्ट विवरण आगामी बैठक में उपलब्ध कराए.
सीएम धामी ने कहा कि 2027 तक राज्य की जीएसडीपी (ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट) दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी विभाग अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजना के तहत तेजी से काम करें. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ये सुनिश्चित किया जाए कि जो भी काम किए जाएं, उनका परिणाम धारातल पर पूरी तरह से दिखाई दें. कामों की गुणवत्ता और तय समय के भीतर पूरा करने पर विशेष ध्यान रखा जाए. कामों में तेजी लाने के लिए सचिव और विभागाध्यक्षों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी.