देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने की कवायद में सीएम धामी जुट गए हैं. गुरुवार को हरियाणा में चुनाव प्रचार करने के बाद देहरादून लौटे सीएम धामी ने सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की थी. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज भी उच्च अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की और चारधाम यात्रा से जुड़े जनपदों के जिलाधिकारियों से विभिन्न व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया. मीटिंग के बाद सीएम धामी यमुनोत्री धाम की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए बड़कोट रवाना होंगे.
अधिकारियों के साथ सीएम ने की समीक्षा बैठक:मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों के सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वे लगातार चारधाम यात्रा मार्गों पर अपने विभागों से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को देंखे और विभागों के उच्चाधिकारियों को भी मौके पर भेजें. उन्होंने कहा कि यात्रियों को जिन स्थानों पर ठहराने की व्यवस्थाएं की गई है, वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, विद्युत, शौचालय, खानपान और बच्चों के लिए दूध और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं. साथ ही यात्रा के दौरान भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत आवश्कतानुसार वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाए और श्रद्धालुओं को इन मार्गों के बारे में जानकारी भी दी जाए. इसके अलावा सीएम ने सचिव परिवहन को वाहनों की फिटनेस का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बिना फिटनेस के कोई वाहन यात्रा मार्ग पर चल रहे हैं तो, उसके लिए सबंधित परिवहन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने को कहा है.
रुद्रप्रयाग डीएम बोले केदारनाथ में अच्छे से चल रही यात्रा:रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने सीएम धामी को बताया कि केदारनाथ में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. आज (अभी तक) केदारनाथ में 11 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, पैदल मार्ग से 8 हजार यात्री दर्शन के लिए गए हैं. ठहराव वाले स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. साथ ही आवागमन की व्यवस्थाओं पर कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है.