देहरादून: चारोंधाम के कपाट खुलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे है. हालांकि तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण कई जगहों पर व्यवस्थाएं चरमरा गई है, जिसको फिर से पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. यहीं कारण है कि गुरुवार 16 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरियाणा का चुनाव प्रचार छोड़ देहरादून पहुंचे और उत्तराखंड सचिवालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के यमुनानगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली में चुनावी कार्यक्रम था, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधा दिल्ली न जाकर देहरादून आ गए और सचिवालय में शासन के उच्च अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की.