उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा को लेकर गंभीर सीएम धामी, चुनावी दौरा बीच में छोड़ पहुंचे देहरादून, सचिवालय में की समीक्षा बैठक - CM Dhami meeting regarding Chardham - CM DHAMI MEETING REGARDING CHARDHAM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार 16 मई को देहरादून में चारधाम यात्रा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को होने वाली दिक्कतों को कैसे दूर किया जाए, इस पर चर्चा की गई है. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

CM DHAMI MEETING REGARDING CHARDHAM
चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने की बैठक. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 16, 2024, 3:42 PM IST

देहरादून: चारोंधाम के कपाट खुलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे है. हालांकि तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण कई जगहों पर व्यवस्थाएं चरमरा गई है, जिसको फिर से पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. यहीं कारण है कि गुरुवार 16 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरियाणा का चुनाव प्रचार छोड़ देहरादून पहुंचे और उत्तराखंड सचिवालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के यमुनानगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली में चुनावी कार्यक्रम था, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधा दिल्ली न जाकर देहरादून आ गए और सचिवालय में शासन के उच्च अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की.

बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा में आने वाले भक्तों की यात्रा सुगम और उन्हें बेहतर व्यवस्थाएं मिले. सीएम धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चारधाम से संबंधित जिले चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के साथ ही टिहरी जिले के जिलाधिकारियों से भी यात्रा के बारे में जानकारी ली.

चारधाम यात्रा में 12 श्रद्धालुओ की अब तक मौत हो चुकी है, जिसके चलते सीएम धामी ने अधिकारियों से इस बाबत जानकारी लेने के साथ तमाम जरूरी दिशा निर्देश दे रहे है. यात्रा मार्गों पर जाम एक गंभीर समस्या बनी हुई, जिसके चलते सीएम ने परिवहन विभाग को भी निर्देश दिए है कि ऐसा मैकेनिज्म विकसित किया जाए ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details