उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ उपचुनाव: भाजपा-कांग्रेस के बीच तेज हुई चुनावी जनसभाओं की जंग, इन मुद्दों को बनाया हथियार - KEDARNATH BYELECTION

सीएम धामी ने आशा नौटियाल के समर्थन में रुद्रप्रयाग के चोपता और चंद्रनगर में जनसभाएं कीं. जबकि करन माहरा ने रुद्रप्रयाग में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

kedarnath byelection
भाजपा-कांग्रेस के बीच तेज हुई चुनावी जनसभाओं की जंग (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 16, 2024, 9:34 PM IST

Updated : Nov 16, 2024, 10:35 PM IST

रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा की जनता कांग्रेस के दुष्प्रचार को भली भांति समझ चुकी है और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का मन बना चुकी है. केदारघाटी की जनता ने पहले भी भाजपा का साथ दिया है और अब उपचुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर भारी बहुमत से विजयी बनाने जा रही है. दिवंगत विधायक शैलारानी रावत के सपनों को आशा नौटियाल पूरा करेंगी.

शनिवार को केदारघाटी के सुप्रसिद्ध तीर्थ शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में मतदान को लेकर तल्लानापुर के चोपता व क्यूंजा घाटी के चंद्रनगर में विशाल जनसभाओं को सीएम धामी ने संबोधित किया. सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड वीरों की भूमि है और इस माटी के कण-कण में दैवीय शक्ति विराजमान है.

19 हजार युवाओं को नौकरी: सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है और आने वाले दस वर्षों में देवभूमि उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में होने जा रहा है. प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार व यातायात के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है तथा चारों धामों की यात्रा सुगम होने से चारधाम यात्रा में लगातार वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि 45 करोड़ की लागत से तल्लानागपुर पंपिग योजना का निर्माण कार्य गतिमान है और इस योजना से 58 गांवों को पेयजल आपूर्ति मुहैया होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नकल विरोधी कानून लाए जाने से 19 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है.

किया जाएगा विकास: उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में 60 वर्षों तक राज किया और आज केदारनाथ व सनातन पर राजनीति कर रही है, जिसे बाबा केदार बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि तल्लानागपुर व क्यूंजा घाटी में विभिन्न समस्याओं का निराकरण आचार संहिता के बाद तनमयता से किया जाएगा. उन्होंने विशाल जनसभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की. कहा कि आशा अपने सरल स्वभाव और सादगी के लिए जनता के बीच लोकप्रिय हैं तथा सदैव क्षेत्र हित के लिए समर्पित रहती हैं.

कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर आरोप:वहीं, रुद्रप्रयाग में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं और उनकी पार्टी की महिलाएं आंखें बंद किए हुए हैं. अंकिता भंडारी मामले में प्रदेश सरकार चुप्पी साधे हुए है और महिलाओं को सशक्त व मजबूत करने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा की महिलाओं में जागरूकता देखने को मिल रही है. महिलाएं अंकिता भंडारी हत्याकांड से लेकर महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा के मुद्दों पर बात कर रही हैं. यहां तक कि सरकार से मिलने वाली राशन पर सवाल खड़े कर रही हैं.

कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर आरोप (VIDEO-ETV Bharat)

भाजपा नेताओं ने किया कलंकित: उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति षड़यंत्र की रही है और हमेशा भाजपा ने सनातन धर्म पर राजनीति की है. हमारे धार्मिक स्थलों की परम्पराओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. केदारनाथ धाम जैसे पवित्र स्थल की झूठी कसमें खाई जा रही हैं. भाजपा सरकार में भर्ती घोटाला और बलात्कार जैसी घटनाओं में भाजपा नेता शामिल हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कार्यकर्ताओं की वर्कशॉप लगानी चाहिए और उन्हें ज्ञान देना चाहिए. उत्तराखंड अपराध मुक्त है, लेकिन भाजपा के नेता और कार्यकर्ता देवभूमि को कलंकित करने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ उपचुनाव: भाषण के दौरान रो पड़ीं आशा नौटियाल, सीएम धामी भी हुए भावुक, कांग्रेस ने कसा तंज

Last Updated : Nov 16, 2024, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details