उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने झबरेड़ा में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, गिनाई केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां - Chief Minister Pushkar Singh Dhami - CHIEF MINISTER PUSHKAR SINGH DHAMI

Chief Minister Pushkar Singh Dhami मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज झबरेड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इसी बीच उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में वोट डालने की अपील की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 3, 2024, 8:32 PM IST

रुड़की: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए अपना दम दिखा रही हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी झबरेड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया. वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया.

झबरेड़ा में सीएम धामी ने जनसभा को किया संबोधित:बता दें कि लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने में लगी हुई हैं. कोई डोर टू डोर तो कोई रैलियां निकाल कर अपना दम दिखा रहा है. इसी क्रम में हरिद्वार लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने झबरेड़ा पहुंच कर जनसभा को संबोधित किया.

गरीब लोगों के इलाज में आयुष्मान कार्ड ने निभाई अहम भूमिका:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने राज्य ही नहीं बल्कि देश में विकास की गंगा बहाई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में देश का गौरव बढ़ा है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड ने गरीब लोगों के इलाज में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने ने जनता से हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में वोट करने की अपील की है.

रुद्रपुर में पीएम मोदी ने जनसभा को किया था संबोधित:बता दें कि इससे पहले उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया था और लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 4 अप्रैल से उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details