देहरादून:आगामी 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य गठन को 24 साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में सरकार भव्य राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को 'देवभूमि रजतोत्सव' के रूप में मनाया जाएगा. राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री आवास में बैठक हुई. बैठक में राज्य स्थापना दिवस से संबंधित तमाम कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई.
6 नवंबर को होगा दिल्ली में उत्तराखंड भवन का लोकार्पण: राज्य स्थापना दिवस को लेकर तय कार्यक्रम के अनुसार, आगामी 6 नवंबर को दिल्ली में उत्तराखंड भवन का लोकार्पण किया जाएगा. जबकि, 7 नवंबर को उत्तराखंड प्रवासी सम्मेलन आयोजित होगा. जो देहरादून में भव्य तरीके से आयोजित होगा. इसके बाद 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस और 12 नवंबर तक 'देवभूमि रजतोत्सव: उत्तराखंड रजतगाथा' से संबंधित कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किए जाएंगे.
वहीं, सीएम धामी ने अधिकारियों को उत्तराखंड की मिट्टी से प्रेम करने वाले प्रवासियों और प्रदेश के विकास में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष भागीदार बनने की चाहत रखने वाले युवा, महिला, किसान, कारीगर, पर्यावरणविदों, राज्य आंदोलनकारियों सभी को भी 'देवभूमि रजतोत्सव: उत्तराखंड रजतगाथा' में भागीदार बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड हर एक क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है. ऐसे में 6 नवंबर से 12 नवंबर तक तमाम दिवसों में समाज के तमाम पक्षों को आमंत्रित किया जाए और उनसे जुड़ी प्रेरक गतिविधियों को संपादित किया जाए.