हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के पांचों सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भारी मतों के अंतर जीतने जा रही है. इसके अलावा कांग्रेस के जीत के दावे पर उन्होंने कहा कि 4 जून को परिणाम आएगा, उस दिन साबित हो जाएगा कि बीजेपी पांचों सीट जीत गई है.
कांग्रेसियों का पता था बीजेपी के पक्ष में है माहौल:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में जिन्हें परंपरागत तरीके से टिकट देना चाहिए था, वो लोग चुनाव लड़ने के लिए टिकट लेने नहीं आए. उन लोगों को पता था कि चुनाव का परिणाम बीजेपी के पक्ष में है, जिसके चलते उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा.
कांग्रेस को वोट देने नहीं आए, इसलिए गिरा मत प्रतिशत:वहीं, सीएम धामी ने उत्तराखंड में मत प्रतिशत में गिरावट के सवाल पर कहा कि कम मतदान होने का मतलब है कि जो लोग कांग्रेस को वोट देने आते हैं, वो लोग नहीं आए. जो लोग भी मतदान करने आए, उन्होंने बीजेपी को वोट दिया है.