उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून-अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा शुरू, सहस्त्रधारा हेलीपैड पर यात्री टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन

देहरादून से अल्मोड़ा पहुंचना हुआ आसान, हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, सहस्त्रधारा हेलीपैड पर यात्री टर्मिनल भवन का आगाज, यात्रियों को मिलेगी तमाम सुविधाएं

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

Updated : 3 hours ago

DEHRADUN ALMORA HELICOPTER SERVICE
देहरादून-अल्मोड़ा के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू (फोटो- ETV Bharat)

देहरादून:नागरिक उड्डयन मंत्रालय के क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत देशभर के तमाम शहरों को हेली सेवा के माध्यम से जोड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी है. जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सहस्त्रधारा हेलीपैड से शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने सहस्त्रधारा हेलीपैड में 24.82 करोड़ रुपए की लागत से बने यात्री टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया.

देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हेलीकॉप्टर का किराया:देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट से रोजाना अल्मोड़ा के लिए एक हेलीकॉप्टर का संचालन किया जाएगा. यह हेली सेवा पवन हंस लिमिटेड की डबल इंजन हेलीकॉप्टर के जरिए संचालित की जाएगी. देहरादून से अल्मोड़ा तक हेली सेवा का संचालन हफ्ते में 6 दिन किया जाएगा. इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया 4,989 रुपए निर्धारित की गई है.

देहरादून-अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा शुरू (वीडियो- ETV Bharat)

हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने की टाइमिंग:देहरादून केजौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा पहुंचने में करीब 55 मिनट का समय लगेगा. यह हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा के लिए उड़ान भरेगा. जबकि, दोपहर 12:05 पर अल्मोड़ा से देहरादून एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगा. देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवाएं शुरू होने से पर्यटन के स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.

हेली सेवा को हरी झंडी दिखाते सीएम धामी (फोटो- ETV Bharat)

इमरजेंसी के दौरान जीवन रेखा का काम करेगी हेली सेवा:इसके साथ ही अल्मोड़ा और उसके आसपास के क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए यह हवाई सेवा न सिर्फ एक बेहतर आवाजाही के लिए माध्यम होगा. बल्कि, इमरजेंसी के दौरान एक जीवन रेखा के रूप में भी काम करेगी. क्योंकि, इस हेली सेवा के शुरू होने के बाद मरीज को बेहतर चिकित्सा संस्थानों में भी पहुंचाया जा सकेगा.

उत्तराखंड के दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों को हवाई मार्ग से जोड़ने की कवायद:वहीं, सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए यह कदम उठाया गया है. इस हेली सेवा के जरिए जनता के लिए हवाई यात्रा को सुलभ और किफायती बनाना है. साथ ही पर्यटन और आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित करना है.

सहस्त्रधारा हेलीपैड में नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन का उद्घाटन:सीएम धामी ने सहस्त्रधारा हेलीपैड में नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया. आधुनिक सुविधाओं से लैस, यात्री टर्मिनल भवन को 24 करोड़ 82 लाख 96 हजार रुपए की लागत से तैयार किया गया है. इस यात्री टर्मिनल भवन में 400 यात्रियों के बैठने की सुविधा उपलब्ध है.

टर्मिनल भवन में मिलेगी कई सुविधाएं:वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए कई आधुनिक सुविधाएं भी दी गई है. जिसमें चेकिंग काउंटर, प्रतीक्षालय, इंटरनेट कनेक्टिविटी और अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं. यात्री टर्मिनल को अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर तैयार किया गया है. जिसमें बेहतर सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था की गई है.

उत्तराखंड के 18 हेलीपोर्ट में से 10 हेलीपोर्ट से हवाई सेवा शुरू:सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी दूरस्थ क्षेत्र के लिए हेली सेवाएं शुरू की जाएगी. उन्होंने जल्द ही यमुनोत्री, गोचर और जोशियाड़ा के लिए भी हेली सेवा शुरू करने की बात कही. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में 18 हेलीपोर्ट से हवाई सेवा के संचालन का प्रयास किया जा रहा है. जिसमें से 10 हेलीपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details