देहरादून: उत्तराखंड में आगामी28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेल (National Games) शुरू होने जा रहे हैं. नेशनल गेम्स को लेकर महज 50 दिन बाकी हैं. ऐसे में खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कमान संभाल ली है. इसी कड़ी में आज सीएम धामी ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में स्थित खेल सचिवालय में एक अहम बैठक ली. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्य समेत मुख्य सचिव और तमाम विभागों के सचिव आईएएस अधिकारी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में सभी अधिकारियों को नेशनल गेम्स के मद्देनजर आपसी सामंजस्य बैठाने और सभी जरूरी कामों में कोआर्डिनेशन के साथ पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि इस काम में यदि कोई लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने शासन स्तर पर प्रस्तावित सभी तकनीकी विषय पर जल्द से जल्द मंजूरी देने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि किसी भी प्रशासनिक हीलाहवाली के चलते नेशनल गेम्स से जुड़ा कोई काम रुकना नहीं चाहिए.
उत्तराखंड को मिली है राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी:बैठक के बाद सीएम धामी मीडिया से रूबरू हुए. जहां उन्होंने कहा कि 24 सालों में यह पहला मौका है, जब राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है. उत्तराखंड के पास ऐसे कई बड़े अनुभव हैं, जिसके तहत इस छोटे से राज्य ने G20 जैसे बड़े आयोजनों को सफलतापूर्वक से कर दिखाया है.