सोनीपत:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी वीरेंद्र चोटीवाला के भाई जयदेव के ऊपर अज्ञात बदमाशों के लूट के इरादे से जानलेवा हमले की खबर ने सोनीपत में सनसनी फैला दी है. जयदेव पर अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ दर्जन भर से ज्यादा वार किए. हालंकि अब उसकी हालात सामान्य है और अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
जयदेव की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सोनीपत में लूटपाट और चोरी की वारदातो में लगातार इजाफा हो रहा है और पुलिस के सारे दावे फेल साबित हो रहे हैं. बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मानो हाथ पर हाथ रख एक के बाद एक अपराधिक घटना होने का इंतजार करती रहती है. रविवार देर रात सोनीपत में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बहालगढ़ खेवड़ा रोड पर किराना स्टोर चलाने वाले जयदेव नाम के शख्स पर उसका बैग लूटने के मकसद से हमला कर दिया और चाकू से ताबड़तोड़ दर्जन भर से ज्यादा वार किए.
पीड़ित जयदेव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी गांव बड़खलासा के रहने वाले वीरेंद्र चोटीवाला के बड़े भाई हैं. इस हमले में जयदेव बुरी तरह घायल हो गये. उनको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.