पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने गुरुवार को मनेर शरीफ जाकर चादरपोशी की. वे सूफी संत हजरत मख़्दूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी के उर्स के मौके पर शामिल होने गए थे. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री एवं विधायक मो. जमा खान भी मौजूद दिखे.
मजार पर जाकर चादरपोशी की:इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मखदूम शाह याहिया मनेरी के 755वें उर्स के मौके पर मनेर दरगाह स्थित उनके मजार पर चादरपोशी करते हुए प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी. साथ ही तीन दिवसीय उर्स मेले का आयोजन को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कार्यक्रम का जायजा भी लिया.
मनेरी की जन्मस्थली पर भी गए: बताया जा रहा कि सीएम नीतीश मनेर शरीफ स्थित खानकाह पहुंचे. जहां उन्होंने गद्दीनशी सैयद शाह तारिक इनायतुल्ला फिरदौसी से की मुलाकात. साथ ही मखदूम साहब याहिया मनेरी की जन्मस्थली भी गए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को टोपी और रूमाल भेंटकर उनका अभिनन्दन किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने आस्तान-ए-हज़त सुल्तानुल मख्दूमीन सय्यिदुना मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी की मजार पर चादरपोशी की एवं दुआयें मांगी.