बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने मनेर शरीफ दरगाह पहुंचकर की चादरपोशी, तीन दिवसीय मेले के आयोजन का लिया जायजा - CM नीतीश ने की चादरपोशी

CM Nitish Reached Maner: पटना के मनेर दरगाह पहुंचे सीएम नीतीश ने चादरपोशी कर प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी है. वे मखदूम शाह याहिया मनेरी की 755वें उर्स के मौके पर चादरपोशी करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने तीन दिवसीय मेले के आयोजन का जायजा भी लिया.

CM Nitish Reached Maner Sharif Dargah
CM नीतीश ने मनेर शरीफ दरगाह पहुंचकर की चादरपोशी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 4:14 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने गुरुवार को मनेर शरीफ जाकर चादरपोशी की. वे सूफी संत हजरत मख़्दूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी के उर्स के मौके पर शामिल होने गए थे. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री एवं विधायक मो. जमा खान भी मौजूद दिखे.

मजार पर जाकर चादरपोशी की:इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मखदूम शाह याहिया मनेरी के 755वें उर्स के मौके पर मनेर दरगाह स्थित उनके मजार पर चादरपोशी करते हुए प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी. साथ ही तीन दिवसीय उर्स मेले का आयोजन को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कार्यक्रम का जायजा भी लिया.

CM नीतीश ने मनेर शरीफ दरगाह पहुंचकर की चादरपोशी

मनेरी की जन्मस्थली पर भी गए: बताया जा रहा कि सीएम नीतीश मनेर शरीफ स्थित खानकाह पहुंचे. जहां उन्होंने गद्दीनशी सैयद शाह तारिक इनायतुल्ला फिरदौसी से की मुलाकात. साथ ही मखदूम साहब याहिया मनेरी की जन्मस्थली भी गए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को टोपी और रूमाल भेंटकर उनका अभिनन्दन किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने आस्तान-ए-हज़त सुल्तानुल मख्दूमीन सय्यिदुना मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी की मजार पर चादरपोशी की एवं दुआयें मांगी.

हर साल शामिल होते सीएम नीतीश: बता दें कि बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक वर्ष मनेर दरगाह परिसर में मखदूम शाह की जन्मस्थली पर सलाना उर्स आयोजन किया जाता है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार शामिल होते हैं.

CM नीतीश ने मनेर शरीफ दरगाह पहुंचकर की चादरपोशी

ये लोग रहे मौजूद: इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक जमा खान, विधान पार्षद खालिद अनवर, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजल अब्बास, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव चन्द्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, मनेर नगर परिषद के अध्यक्ष विद्याधर विनोद, उपाध्यक्ष शंकर कुमार यादव सहित अन्य अधिकारीगण तथा उर्स मुबारक में आये श्रद्धालुगण उपस्थित थे.

CM नीतीश ने मनेर शरीफ दरगाह पहुंचकर की चादरपोशी

इसे भी पढ़े- CM नीतीश ने मजार पर की चादरपोशी,कहा- कश्मीर में बिहार के लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details