मोतिहारीःपूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में चुनाव होना है, जिसे लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है. इस बीच शुक्रवार को एनडीए की तऱफ से भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को आयोजित किया गया. इस दौरान संबोधित करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा पहुंचे.
तेजस्वी पर साधा निशाना:कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने लालू परिवार और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में इतना काम हो रहा है, इसको याद रखिएगा. यह सब हम लोगों का किया हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले कोई इधर उधर गड़बड़ करता था, खाली अपने परिवार के चक्कर में रहता था. हम गलती किए कि एक बार उसको बना दिए थे, जब गड़बड़ का पता लगा तो हम हटा दिए.
लालू परिवार पर कसा तंज:उन्होंने लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि नौ बाल बच्चा पैदा किया है. इतना बाल बच्चा कोई पैदा करता है. खाली बेटी हो रही थी, बेटा नहीं हो रहा था तो और ज्यादा पैदा कर दिया. जब हट गया (लालू यादव) तो बीबी (राबड़ी देवी) को बना दिया (मुख्यमंत्री), उसके बाद बेटा-बेटी सबको बनाया. हमलोगों को देखिए. हमलोग काफी दिनों से राजनीति में हैं, हमलोग कभी अपने परिवार की बात करते हैं. हम लोगों के लिए पूरा बिहार परिवार है. इसलिए ऐसे लोगों के प्रति ध्यान रखिए. ये कोई काम करने वाले नहीं हैं.
"खाली बेटी हो रही थी, बेटा नहीं हो रहा था. तो और ज्यादा पैदा कर लिया. जब हट गया तो बीबी को बना दिया, उसके बाद बेटी बेटा सबको बनाया. हमलोगों को देखिए. हमलोग काफी दिनों से राजनीति में हैं. हमलोग कभी अपने परिवार की बात नहीं करते हैं." - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार