बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हेमा, मीता समेत इन 5 आदिवासी महिलाओं से मिलेंगे CM नीतीश, जानिए महिला संवाद यात्रा का 2025 कनेक्शन

नीतीश कुमार एक बार फिर यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस बीच वो महिलाओं से संवाद करेंगे. जानिए यात्रा का 2025 कनेक्शन

Nitish Kumar Yatra
नीतीश कुमार की 'महिला संवाद यात्रा' (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2024, 7:53 PM IST

Updated : 16 hours ago

पटना: बिहार में अगले साल यानी 2025 के अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. सत्ता में वापसी के लिए नीतीश कुमार ने फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है. 15 दिसंबर से वे (नीतीश कुमार) महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण के बगहा से होगी. संवाद के लिए पांच आदिवासी महिलाओं का चयन भी कर लिया गया है.

नीतीश कुमार की चर्चा में शामिल होंगी ये महिलाएं : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 15वीं यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस यात्रा को 'महिला संवाद यात्रा' नाम दिया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री महिलाओं से संवाद करेंगे और इलाके के विकास पर चर्चा करेंगे. संवाद के लिए हेमा कुमारी, मीता कुमारी समेत 5 आदिवासी महिलाओं का चयन किया गया है. संवाद में शामिल महिलाएं इलाके की विकास में आड़े आ रही समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगी.

देखें यह रिपोर्ट (Etv Bharat)

हेमा देवी की नीतीश से डिमांड : मुख्यमंत्री के साथ संवाद के लिए चुनीं गई हेमा देवी ने बताया कि, मुख्यमंत्री आएंगे, इसकी खुशी है. उनके द्वारा शुरू की गई 7 निश्चय योजनाओं से गांवों की सूरत बदली है. शराबबंदी से महिलाओं पर हो रहे अत्याचार में कमी आई है. जीविका की वजह से लोगों को रोजगार मिला है.

यात्रा के दौरान नीतीश कुमार (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

''इलाके के विकास से जुड़ी कुछ जरूरी मांगों को भी रखेंगे. जंगल किनारे बसे इलाकों में सिंचाई की व्यवस्था के लिए नहर की जरूरत. आदिवासी बहुल हरनाटांड़ से पटना के लिए सरकारी बस हमारी मुख्य मांगे हैं.''- हेमा देवी, स्थानीय, बगहा

बगहा की स्थानीय महिला हेमा देवी (Etv Bharat)

'चंपारण नीतीश कुमार के दिल में..' : वहीं महिला संवाद के लिए चुनीं गई मीता देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पश्चिमी चंपारण से यात्रा का शुभारंभ करना दर्शाता है कि वो हमें भूले नहीं हैं. यह जिला उनके दिल में बसता है. उनके विकास कार्यों और अन्य योजनाओं की ही देन है कि आज महिलाएं पुरुषों के कंधा से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं.

बगहा की स्थानीय महिला मीता देवी (Etv Bharat)

''हमलोगों को कॉल आया है कि सीएम से मिलकर उनके साथ विकास के मुद्दे पर संवाद करना है और कार्यों की जानकारी देनी है. इलाके में कई कार्य हुए हैं, जिनसे गांव की तस्वीर बदली है. खासकर नीतीश कुार के कार्यकाल में महिलाओं को अपनी अलग पहचान मिली है. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है. अधूरे कार्यों को पूरा कराने की उनसे डिमांड करेंगे.''- मीता देवी, स्थानीय, बगहा

संत पुर सोहरिया पंचायत को नीतीश की यात्रा से उम्मीदें : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके पहले वाल्मिकीनगर से सटे संत पुर सोहरिया पंचायत से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी. जहां कई सारे विकास के कार्य एक पखवारे में पूरे किए गए थे और इलाके की तस्वीर अचानक से बदल गई थी.

नीतीश कुमार (Etv Bharat)

15 दिसंबर से नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा : एक बार फिर यहां के लोग अपनी समस्याओं और विकास कार्यों को पूरा कराने की आस में उत्साहित हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री एक बार फिर 15 दिसंबर से आदिवासी बहुल इलाके का दौरा करेंगे. जिसके लिए जिले के घोठहवा टोला और तरुअनवा समेत मुसहरी सेमरिया पंचायतों में आलाधिकारी पहुंच रहे हैं और कार्यक्रम स्थल चिन्हित करने में जुटे हैं.

यात्रा के दौरान नीतीश कुमार (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

क्या है 2025 कनेक्शन ? : दरअसल, अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर इस यात्रा को देखा जा रहा है. राजनीतिक पंडितों का कहना है कि इस यात्रा से नीतीश कुमार 'आधी आबादी' को साधने की कोशिश करेंगे. हालांकि यह कितना सफल होता है यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें :क्या झारखंड-महाराष्ट्र की राह पर चलेंगे नीतीश, महिलाओं के लिए खोलेंगे खजाना! बिहार फतह का बनाया फुलप्रूफ प्लान

ये भी पढ़ें :आज से 'संवाद' यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी यादव, बांका में करेंगे दूसरे चरण की शुरुआत

ये भी पढ़ें :'भूलिएगा मत.. बिहार में सब काम मैंने किया है' नीतीश कुमार का बड़ा दावा

Last Updated : 16 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details