बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर गए दिल्ली, जानिए क्या है कार्यक्रम

नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली गए हैं. वैसे तो यह निजी कार्यक्रम कहा जा रहा है. इधर चर्चाओं का बाजार गर्म है. पढ़ें

नीतीश कुमार.
नीतीश कुमार. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

पटना :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी शुक्रवार को अचानक देश की राजधानी दिल्ली चले गए हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार निजी कार्य से सीएम दिल्ली गए हैं. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री को एक शादी समारोह में शामिल होना है.

नीतीश कुमार निजी कार्य से गए दिल्ली :बता दें कि, पिछले महीने भी मुख्यमंत्री निजी कार्य से ही दिल्ली गए थे. चर्चा थी कि भाजपा के नेताओं से उनकी बातचीत होगी लेकिन कोई बातचीत नहीं हुई. अब अचानक एक बार फिर से मुख्यमंत्री दिल्ली गए हैं. ऐसे में फिर से चर्चा हो रही है कि भाजपा नेताओं के साथ उनकी बातचीत हो सकती है.

नीतीश कुमार (ETV Bharat)

नीतीश कुमार का दो दिवसीय दिल्ली दौरा :मुख्यमंत्री का दो दिनों का यह दौरा है. कल नीतीश कुमार वापस पटना लौट आएंगे. ऐसे में दो दिनों के अंदर दिल्ली में वह किन-किन नेताओं से मुलाकात करते हैं, इसपर नजर रहेगी. बता दें कि बीजेपी के बड़े नेताओं का लगातार बिहार आगमन हो रहा है. ऐसे में यह दौरा काफी अहम माना जाने लगा है.

नीतीश कुमार (नीतीश कुमार)

PM मोदी के साथ रहे CM नीतीश :दरअसल, बिहार में तीन दिनों के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2 दिन कार्यक्रम हुआ है. पहले 13 नवंबर को दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. 12000 करोड़ से अधिक की योजनाओं की शुरुआत प्रधानमंत्री ने की थी. उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. आज जमुई में भी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हुआ है, जिसमें हजारों करोड़ की योजना की शुरुआत की गई है. जमुई में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए.

दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार. (ETV Bharat)

सियासी चर्चाओं को दौर शुरू :छठ के समय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार आए थे. मुख्यमंत्री के साथ गंगा किनारे हो रहे छठ पूजा को देखा था. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ लगातार मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हो रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरा ने कई तरह के सियासी चर्चाओं को भी शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें :-

'बीच में गलती हुई थी, अब तय कर लिया है कहीं नहीं जाएंगे'- CM ने PM को गठबंधन में बने रहने का दिलाया भरोसा

नीतीश कुमार ने दरभंगा में फिर छुए पीएम मोदी के पांव, CM की विनम्रता से असहज हुए PM

दरभंगा AIIMS, रेलवे स्टेशन और NH.. PM मोदी ने बिहार को दिया 12 हजार करोड़ की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details