पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज किसानों को दिवाली गिफ्ट दे सकते हैं. बिहार में इस साल बाढ़ से हजारों करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है जिसमें किसानों की फसल बुरी तरह बर्बाद हो गई है. किसानों के नुकसान की भरपाई नीतीश कुमार आज मुआवजा देकर करेंगे. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास से डीबीटी के माध्यम से करीब 491 करोड़ की राशि किसानों को मुआवजा के तौर पर देंगे.
पहले चरण की क्षति के लिए 229 करोड़ का आकलन: कृषि विभाग की ओर से बाढ़ से हुई फसल नुकसान का आकलन पहले ही कर लिया गया था. सरकार के तरफ से राशि भी उपलब्ध करा दी गई है. कृषि विभाग की ओर से पहले यह जानकारी दी गई थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो चरणों में किसानों को राशि डीबीटी करेंगे. कृषि विभाग की ओर से पहले चरण के लिए फसल क्षति के रूप में 229 करोड़ और दूसरे चरण के लिए 261 करोड़ रुपये का आकलन किया गया है.