बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज CM नीतीश कुमार गांव के लोगों को देंगे तोहफा, करोड़ों रुपए की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8837 करोड़ 77 लाख की लागत से 176 पुल और 10000 किलोमीटर सड़क की योजनाओं का उद्घाटन और कार्य आरंभ करेंगे.

Bihar Development Projects
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2024, 10:41 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं का बिहार के ग्रामीण इलाकों के लोगों को तोहफा देने जा रहे हैं. वो 8837 करोड़ 77 लाख की लागत से 176 पुल और 10000 किलोमीटर सड़क की योजनाओं का उद्घाटन और कार्य की शुरुआत करेंगे. सभी योजनाएं ग्रामीण कार्य विभाग की है. कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास के संकल्प में 11:00 बजे से शुरू होगा.

पुलों के निर्माण कार्य पर खर्च होंगे 6510: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2976 किलोमीटर लंबे 1773 ग्रामीण पथों के साथ 36 पुलों का उद्घाटन करेंगे. इस पर 2348 करोड़ की राशि खर्च होगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री 7493 किलोमीटर लंबे 4250 ग्रामीण पथों और 140 पुलों के निर्माण का कार्य भी शुरू करेंगे. जिस पर 6510 करोड़ की राशि खर्च होगी.

6199 योजनाओं का उद्घाटन और कार्यारंभ: मुख्यमंत्री कुल 6199 योजनाओं का उद्घाटन और कार्य आरंभ करने वाले हैं. ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से कई दिनों से इसकी तैयारी चल रही है. सुदूर इलाकों से राजधानी पटना 5 घंटे में पहुंचने में ग्रामीण कार्य विभाग की इन योजना की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. ग्रामीण कार्य विभाग ने अभी हाल ही में 20000 करोड़ की लागत से 25000 किलोमीटर ग्रामीण पथ बनाने का काम शुरू होगा. 7 वर्ष तक मेंटेनेंस के लिए भी दिया जाएगा. इस तरह की योजना शुरू करने वाला बिहार पहला राज्य है.

बदलेगी की ग्रामीण इलाकों की सूरत: बिहार में 120000 किलोमीटर के करीब ग्रामीण पथ है, जो ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत आता है. 100 मीटर तक के पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग अब करेगा इसे मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत बनाया जाएगा, जिसकी स्वीकृति हाल ही में नीतीश सरकार ने दी है. आज हजारों करोड़ की योजना के उद्घाटन और कार्य शुरू होने से ग्रामीण इलाकों की सूरत और बदलेगी. ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और आवागमन में भी लोगों की परेशानी दूर होगी.

पढ़ें-CM नीतीश करेंगे महिला संवाद कार्यक्रम, कैबिनेट में 250 करोड़ की स्वीकृति

ABOUT THE AUTHOR

...view details