पटनाःबिहार सीएम नीतीश कुमार उस वक्त काफी गुस्से में आ गए जब उन्हें पता चला कि उनका हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सकता है. इसके बाद सीएम को सड़क मार्ग से निकलना पड़ा. इसे सीएम की सुरक्षा में चूक मानी जा रही है.
हेलीकॉप्टर का तेल खत्मः दरअसल, सीएम नीतीश कुमार पटना के मसौढ़ी गांधी मैदान में नीतीश कुमार जनसभा कार्यक्रम में पहुंचे थे. जैसे ही कार्यक्रम खत्म होने के बाद हेलीकॉप्टर की और बढ़े तो पता चला कि हेलीकॉप्टर का तेल ही खत्म हो गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री नाराज होकर सड़क मार्ग से निकल गए.
1 घंटे हेलीपैड पर रहा हेलीकॉप्टरः हेलीकॉप्टर के पायलट ने बताया कि मसौढ़ी आने से पहले आनन-फानन में तेल लेना ही भूल गए थे. तेल खत्म होने के कारण गांधी मैदान मसौढ़ी में तकरीबन 1 घंटे से हेलीकॉप्टर रहा खड़ा. देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. आपकों बता दें कि सीएम नीतीश कुमार मसौढ़ी में पाटलिपुत्र से एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में सभा करने के लिए पहुंचे थे.
जंगलराज का किया जिक्रः सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने जंगलराज का जिक्र करते हुए कहा कि 2005 से पहले मसौढ़ी में क्या होता था? लोग शाम में घरों से नहीं निकलते थे. हर तरफ जंगलराज का माहौल था. लूट, हत्या और किडनैपिंग का माहौल था. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो सबकुछ खत्म कर दिया.
"लालू परिवार को सिर्फ अपने बाल बच्चों की चिंता है. 9 बाल बच्चा पैदा कर दिया है. वह सिर्फ अपने बाल बच्चों को ही मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और सांसद बनाने में लगे हुए हैं लेकिन हम सभी लोग जनता का सेवक हैं. जनता की चिंता करते हैं."-नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
'रामकृपाल यादव जिताएं': सीएम ने एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की. सभा में रामकृपाल यादव को माला पहनाते हुए जनता से शपथ दिलायी कि सब लोग मिलजुल कर इन्हें जिताएं नहीं तो फिर से जंगल राज की वापसी हो गई तो बिहार में गुंडाराज हो जाएगा. ना स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी में विकास नहीं हो पाएगा.
'एक बार मौका जरूर दें':एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में हम पर एक पैसा बेईमानी का आरोप नहीं लगा है. मेरे 40 साल के पॉलिटिकल कैरियर में कोई भी 1 रुपया का भ्रष्टाचार का आप हम पर लगा दे.उन्होंने लोगों से एक मौका देने की मांग की. इस दौरान सभा में अशोक सिंह, खुशबू रानी, रूबेल रविदास, सांसद संजय झा, नूतन पासवान, शिल्पी ठाकुर, नागेंद्र सिंह, मंतोष पासवान ,मुकेश पासवान आदि मौजूद रहे.
1 जून को मतदानः पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव का मुकाबला लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती से है. इस सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. 4 जून को पूरे देश में एक साथ रिजल्ट आएगा. अपनी-अपनी जीत को लेकर दोनों दल के नेता पसीना बहा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः'खटा-खट, फटा-फट, सफा-चट', तेजस्वी यादव के इस लाइन का मतलब समझिए - lok sabha election 2024