पटना : बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है. मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से आज नवादा पहुंचेंगे. नवादा पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री नालंदा लोकसभा क्षेत्र में जदयू के उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार के लिए प्रचार भी करेंगे.
नवादा में आज नीतीश की रैली : नवादा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज पहली जनसभा होगी. हालांकि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमुई और नवादा में आयोजित जनसभा में शामिल हो चुके हैं. नवादा में बीजेपी के उम्मीदवार विवेक ठाकुर चुनाव मैदान में हैं. मुख्यमंत्री 13 अप्रैल को गया और औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में भी जनसभा करेंगे.
रोड शो कैंसिल कर जनसभा करेंगे सीएम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे तो पहले 12 और 13 अप्रैल को रोड शो भी करने वाले थे लेकिन पार्टी नेताओं के अनुसार अब रोड शो कैंसल कर दिया गया है. सिर्फ मुख्यमंत्री सभी लोकसभा क्षेत्र में जनसभा ही करेंगे और आज से इसकी शुरुआत हो रही है.
पहले चरण में जेडीयू का एक भी उम्मीदवार नहीं: पहले चरण में लोकसभा की चार सीटों पर 19 अप्रैल को चुनाव होना है. हालांकि जदयू का इनमें से किसी भी सीट पर उम्मीदवार नहीं है. लेकिन एनडीए के उम्मीदवार के पक्ष में मुख्यमंत्री आज जनसभा में लोगों से वोट देने की अपील करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16 अप्रैल को गया में भी जनसभा होने वाली है उसमें भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
19 अप्रैल को पहले चरण का रण : बता दें कि 19 अप्रैल को 4 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान है. गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में पहले चरण में मतदान होने है. ऐसे में महज 7 दिन शेष रह गए हैं. सभी दलों ने प्रचार के लिए अभियान तेज कर दिया है. बिहार में कुल सात चरणों में मतदान होंगे और नतीजे 4 जून को घोषित होंगे.