गया:आज प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कई घंटे का यहां कार्यक्रम है. इस क्रम में सीएम गया जिले के बोधगया के आदर्श गांव बतारसपुर, इमामगंज के लावावार और गया शहर स्थित प्रभावती अस्पताल जाएंगे. प्रभावती अस्पताल में 48 करोड़ की लागत से बनने वाले स्मार्ट हॉस्पिटल में से पहले फेज में बने 29 करोड़ के अस्पताल भवन का उद्घाटन करेंगे.
14.37 अरब की कई योजनाओं की देंगे सौगात :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14.37 अरब की राशि से कई विभिन्न योजनाओं की सौगात गया को देंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गया में बड़ा उत्साह है.
''यह काफी खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के तहत गया आ रहे हैं. करोड़ों की योजनाओं की सौगात गयावासियों को मिलने जा रही है. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.''- डॉक्टर त्यागराज एसएम, डीएम, गया
क्या है पूरा कार्यक्रम जानिए : मुख्यमंत्री गया के छोटे से गांव बतारसपुर जाएंगे. बतसपुर एक आदर्श गांव घोषित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतसपुर गांव में सम्राट अशोक वाटिका, महात्मा गांधी खेल मैदान, हाई स्कूल का उद्घाटन करेंगे, जबकि गोवर्धन योजना, मनरेगा से बने माया सरोवर का भी अवलोकन करेंगे. इसके साथ ही जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे और समीक्षा बैठक भी करेंगे.
इमामगंज और गया शहर में भी कार्यक्रम : इसके बाद नीतीश कुमार इमामगंज में कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इमामगंज के बसौता गांव में बीयर बांध, डिग्री कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. इमामगंज के लावावार पंचायत में कार्यक्रम को लेकर विभिन्न योजनाओं का स्टाॅल भी लगाया गया है, जिसका मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे. वहीं बोधगया में तीसरे कार्यक्रम स्थल प्रभावती अस्पताल में 48 करोड़ की योजना से स्मार्ट हॉस्पिटल बन रहा है, जिसमें 29 करोड़ की लागत से बने भवन का उद्घाटन सीएम द्वारा किया जाएगा.