पटना:आज बिहार में 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है. पटना में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि सक्षमता पास करने के बाद नियोजित शिक्षक जिस विद्यालय में हैं, उसी विद्यालय में वह विशिष्ट शिक्षक बनेंगे.
जहां हैं, वहीं रहेंगे नियोजित शिक्षक: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को हमलोग सरकारी शिक्षक बना रहे थे. बात हो रही थी कि लड़कियों को अलग और लड़कों को अलग पदस्थापना मिलेगी. इसको लेकर ये नियोजित शिक्षक अपने नए पदस्थापन को लेकर परेशान हैं. ऐसे में हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि नियोजित शिक्षक जहां काम कर रहे हैं, वहीं पर विशिष्ट शिक्षक बनेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat) "नियोजित शिक्षक अपने नए पदस्थापन को लेकर परेशान हैं. इसलिए हमलोगों ने निर्णय लिया है कि नियोजित शिक्षक जहां काम कर रहे हैं, वहीं पर उनको काम करना है."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
क्या बोले सीएम?:विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि जो पहले नियोजित शिक्षक बने थे, अब उनको सक्षमता परीक्षा पास कराने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि इस दिशा में सबसे पहले हमलोगों ने साल 2006 से काम शुरू किया था. 2005 की नवंबर में हम लोग सत्ता में आए तो शिक्षा के लिए काम करना शुरू किया.
कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार (ETV Bharat) 1141138 विशिष्ट शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र:आपको बताएं कि सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद आज बिहार में कुल 1 लाख 14 हजार 138 नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षकों के तौर पर नियुक्ति पत्र मिला है. पटना में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने 200 विशिष्ट शिक्षकों को अपॉइंटमेंट लेटर दिए हैं.
ये भी पढ़ें:1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र, पटना में CM नीतीश ने बांटे अपॉइंटमेंट लेटर