बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज रोहतास दौरे पर आएंगे CM नीतीश कुमार, पेयजल आपूर्ति योजना का करेंगे शुभारंभ - Nitish Kumar - NITISH KUMAR

Drinking Water Supply Scheme: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रोहतास दौरे पर आएंगे. वह डिहरी और सासाराम शहरों के लिए पेयजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं.

Nitish Kumar
नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2024, 6:58 AM IST

रोहतास में पेयजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ (ETV Bharat)

सासाराम:आज से रोहतास में पेयजल आपूर्ति योजना की शुरुआत हो रही है. मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारडेहरी के एनिकट में करीब 1380 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डैम और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे. इसके जरिए रोहतास जिला के डेहरी और सासाराम सहित औरंगाबाद शहर को भी शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी. सीएम बस्तीपुर में सरकार की तरफ से चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के कैंप का भी निरीक्षण करेंगे और सुजानपुर में हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे. वह तुतला स्थित भवानी धाम भी जाएंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

पेयजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ:बता दें कि एनीकट में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और डैम से मूल टंकी में पानी सप्लाई होगी, जो घरों तक पहुंचेगी. डेहरी के ईएसआई अस्पताल,न्यू सिधौली, बारह पत्थर, पीएचईडी धनटोलिया, चित्रगुप्त मैदान, बीएमपी कैंपस और बस्तीपुर भैसहां पंचायत में स्थित पानी टंकी को पानी आपूर्ति होगी, जिसके जरिए शहर के सभी वार्डों को लाभ पहुंचेगा. सतही जल का उपयोग करते पेयजल उपलब्ध कराने की इस योजना के द्वारा औरंगाबाद जिले के बारुण स्थित मजुराही संप में फीड किया जाएगा.

किन इलाकों को मिलेगा लाभ?:यहां से औरंगाबाद शहर के महाराणा प्रताप चौक, दानी बीघा बस स्टैंड, ब्लॉक कॉलोनी केंपस, रामा बांध बस स्टैंड, इंडोर स्टेडियम, खेल मैदान क्लब, रमेश चौक,बीएसआरटीसी कैंपस,कामा बिगहा, नार्थ कोयल कैंपस सहित समूचे शहर को पेयजल आपूर्ति होगी. वहीं, सासाराम शहर में भी डेहरी से पानी की सप्लाई होगी, जो शहीद निशान सिंह लाइब्रेरी, पीएचईडी कैंपस से हाथी कुंड, प्रशिक्षण महाविद्यालय, धर्मशाला मवेशी अस्पताल, पीएचईडी टंकी, संप हाउस, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, एसपी जैन कालेज, कादिर गंज,नया तालाब, गोला रोड सहित समूचे शहर को सप्लाई होगी. मौके पर मौजूद अधिकारी के मुताबिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 206 एमएलडी का होगा, यहां जलाशय बनेगा.

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी पूरी (ETV Bharat)

इंटेक वेल पंप हाउस से पानी की सप्लाई: बता दें कि इंटेक वेल पंप हाउस बहाव की साइट बीसवां फाटक से नीचे बनेगा और उससे पानी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचेगा. डेहरी में बीएमपी में 1800 किलो लीटर, बस्तीपुर में 454 किलो लीटर, बारह पत्थर में 1100 किलो लीटर, चित्रगुप्त मैदान के टंकी में 1800 लीटर और धनटोलिया पानी टंकी को 1100 किलो लीटर पानी की सप्लाई होगी.

"मुख्यमंत्री 1380 करोड़ रुपये के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात शहर के लोगों को देंगे. इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शुद्ध पानी डेहरी सासाराम सहित बगल के जिले औरंगाबाद के लोगों को भी मिलेगा. सीएम के आगमन को लेकर एनिकट स्थित सबसे पहली सिंचाई प्रणाली के बीसवें फाटक और नहर पुल की रेलिंग और आसपास को रंग-रोगनकर नवजीवन दिया जा रहा है. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है."- बैरिस्टर सिंह, जिला प्रवक्ता, जेडीयू

ये भी पढ़ें:डेहरी में 2 सितंबर को 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम, CM के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर - Nitish Kumar

ABOUT THE AUTHOR

...view details