पटनाःसीएम नीतीश कुमारने आज भवन निर्माण विभाग एवं बिहार राज भवन निर्माण निगम द्वारा क्रियान्वित 21 विभागों की 1515.30 करोड़ की 132 योजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं 1321.013 करोड़ की 110 योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और भवन निर्माण मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे.
लगातार योजनाओं का उद्घाटन कर रहे सीएः लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं, क्योंकि आचार संहिता लगने के बाद सभी कार्यक्रम रुक जाएंगे. विभागों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के साथ नियुक्ति पत्र का वितरण भी मुख्यमंत्री लगातार कर रहे हैं.
चुनाव की घोषणा से पहले कार्यक्रम का निर्देशःसभी विभागों को निर्देश भी दिया गया है की जो भी योजना पूरी हो गई है या जिसका शिलान्यास करना है, जल्द से जल्द कार्यक्रम तय कर लें. उसी के हिसाब से सभी विभाग उद्घाटन और शिलान्यास के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री उद्घाटन और शिलान्यास के बाद सीधे विधानसभा चले गए.
आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग की 4446.188 करोड़ की लागत से 3590 पथों और 28 पुलों का मुख्यमंत्री उद्घाटन किया था. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सूचना जनसंपर्क विभाग के विभिन्न सोशल साइट्स पर लाइव टेलीकास्ट भी किया जाता है. इससे पहले नीतीश कैबिनेट ने कई एजेंडों पर भी मुहर लगाई है. जिसमें बिहार में 40 हजार हेडमास्टर की नियुक्ति और गरीब परिवार को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की घोषणा अहम है.
ये भी पढ़ेंःCM नीतीश आज 4,446 करोड़ की लागत से बने पथ और पुलों का करेंगे उद्घाटन, डिप्टी CM भी होंगे शामिल