पटना:रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के बापू टावर में आयोजित सम्मान समारोह में बिहार वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इसके साथ ही टीम के मुख्य कोच सपोर्टिंग स्टाफ समेत आयोजन को सफल बनाने वाले सरकार के अधिकारियों को भी सम्मानित किया. उन्होंने विजेता भारतीय टीम की सभी खिलाड़ियों और मुख्य प्रशिक्षक को 10-10 लाख और टीम के सपोर्टिंग स्टाफ को 5 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान की.
सीएम ने पुरस्कार राशि की घोषणा की थी:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों और सहयोगियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. भारतीय टीम द्वारा चैंपियनशिप जीतने पर मुख्यमंत्री ने टीम की खिलाड़ियों सहित पूरी टीम को सम्मान राशि के साथ सम्मानित करने की उसी दिन तत्काल घोषणा की थी.
कौन-कौन रहे मौजूद?:सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेन्द्र सिंह, भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे, भारतीय महिला हॉकी टीम की उप कप्तान नवनीत कौर समेत सभी खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ मौजूद रहे.
बिहार में आगे बढ़ रहा है खेल:राज्य के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में डबल इंजन की सरकार खेल को आगे बढ़ाने की दिशा में काफी काम कर रही है. हर प्रखंड में खेल मैदान तैयार किया जा रहे हैं और विद्यालय स्तर पर खेल के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ताकि खिलाड़ियों की प्रतिभा छोटी उम्र से ही निकलकर सामने आए.
"विभिन्न खेलों के जूनियर वर्ग में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को बिहार सरकार की ओर से प्रशिक्षित किया जा रहा है. आज हर खेल में बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में शामिल होने लगे हैं. मोइनुल हक स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनने जा रहा है. खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए सरकार काफी काम कर रही है."- सुरेंद्र मेहता, खेल मंत्री, बिहार