पटनाःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पिछली बार 2 मार्च को पीएम औरंगाबाद और बेगूसराय में करोड़ों की लागत से कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. 6 मार्च को पीएम बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे.
सीएम कल जाएंगे लंदन: रवाना बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संजय झा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश कुमार 7 मार्च से 12 मार्च तक इंग्लैंड में रहेंगे. इसके लिए नीतीश कुमार 6 मार्च को ही पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि यही कारण है कि वे पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.
साइंस सिटी का हो रहा निर्माणः संजय झा ने बताया कि पटना में देश का सबसे बड़ा साइंस सिटी का निर्माण हो रहा है. इसी सिलसिले में सीएम नीतीश कुमार इग्लैंड जाएंगे. वहां के साइंस सिटी और सबसे बड़े म्यूजिम देखेंगे. उसके आधार पर बिहार में काम किया जाएगा. इसके साथ ही नीतीश कुमार वहां के निवेशकों और उद्योगपति के साथ बैठक करेंगे जो बिहार में निवेश करना चाहते हैं.
"सीएम नीतीश कुमार का यात्रा बाहर का है. यहां देश का सबसे बड़ा साइंस सिटी बन रहा है. इसको लेकर उनका पहले से ही इग्लैंड दाने का प्रोग्राम था. हालांकि बीच में पॉलिटिकल डेवलपमेंट और सत्र के कारण नहीं जा पाए. इसलिए 7 मार्च से 12 मार्च तक इग्लैंड में रहेंगे. इसके लिए कल दिल्ली के लिए रवाना होंगे."-संजय झा, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार