बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश 1239 दारोगा को आज देंगे नियुक्ति पत्र, पहली बार 3 ट्रांसजेंडरों को मिलेगी जिम्मेदारी

पटना के बापू सभागार में आज 1239 दारोगा को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. बड़ी बात यह है कि इसमें 3 ट्रांसजेंडर भी शामिव हैं.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

दारोगा को नियुक्ति पत्र
दारोगा को नियुक्ति पत्र (Etv Bharat)

पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1239 नव नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों (दारोगा) को आज नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. बिहार में पहली बार ट्रांसजेंडर पुलिस अवर निरीक्षकों को भी इस मौके पर नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. इनमें एक ट्रांसवुमेन और दो ट्रांसमेन शामिल हैं.

बिहार पहला राज्य जहां तीन ट्रांसजेंडर बनेंगे दारोगा :बिहार देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जहां तीन ट्रांसजेंडरों को एक साथ दारोगा पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मानवी मधु कश्यप पहली ट्रांसवुमेन हैं, जो दारोगा बनीं है. जबकि, रोनित झा और बंटी कुमार ट्रांसमेन हैं. गृह विभाग एवं पुलिस मुख्यालय की ओर से आज नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में डीजीपी आलोक राज और गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी भी मौजूद रहेंगे.

हाई कोर्ट के निर्देश के बाद ट्रांसजेंडर की हुई भर्ती :लंबे संघर्ष के बाद 2021 में पटना उच्च न्यायालय के एक फैसले के बाद, राज्य सरकार ने बीपीएसएससी को पुलिस सेवाओं में तीसरे लिंग की भर्ती करने के लिए कहा था. राज्य के गृह विभाग ने भी पटना हाईकोर्ट की दो सदस्यीय पीठ के समक्ष एक हलफनामा दायर कर कहा था कि सरकार राज्य के हर जिले में तीसरे लिंग वर्ग से एक सब-इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल तैनात करेंगे. आयोग की ओर से जारी 1275 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 822 पुरुष, 450 महिलाएं और तीन ट्रांसपर्सन शामिल थे.

महिला पुलिस कर्मियों के मामले में बिहार अव्वल :बिहार में फिलहाल 70 से 75 हजार कांस्टेबल सेवा दे रहे हैं, जबकि लगभग 30000 एएसआई (ASI), एसआई (SI) और पुलिस इंस्पेक्टर तैनात हैं. वहीं करीब 1000 डीएसपी भी कानून व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक संचालन और दूसरी जगह पर योगदान दे रहे हैं. सरकार ने पहले की तरह पुलिस बहाली में 35 फीसदी आरक्षण का भी फैसला लिया है. बिहार देश में पहला ऐसा राज्य है जहां पुलिस महकमे में महिला पुलिसकर्मी सबसे ज्यादा काम कर रही हैं. मौजूदा समय में बिहार में 30000 महिलाएं पुलिस डिपार्टमेंट में अपना योगदान दे रही हैं.

विभिन्न श्रेणी के 122000 पुलिसकर्मियों के पद खाली :बिहार में विभिन्न श्रेणियां में 229139 पद स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिसमें से अभी 106436 पुलिसकर्मी कार्यरत हैं. 122000 से अधिक पुलिस कर्मियों के अभी और बहाली होनी है. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों विभाग की समीक्षा बैठक में खाली पड़े पदों को शीघ्र भरने का निर्देश दिया था. आज 1239 दरोगा को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद पुलिस को कामकाज में और सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ें :-

बिहार दारोगा का रिजल्ट जारी, 3 ट्रांसजेंडर सहित 1275 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

दारोगा भर्ती परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल, छात्र नेता दिलीप कुमार ने की आयोग से स्पष्टीकरण की मांग

मानवी मधु बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा, खुशी से छलके आंसू बोलीं- 'समाज के सामने अब वर्दी में जाऊंगी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details