बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पुल निर्माण करना ही नहीं बल्कि बेहतर रखरखाव भी जरूरी', ग्रामीण कार्य विभाग को CM नीतीश का निर्देश - Bihar Bridge Collapse - BIHAR BRIDGE COLLAPSE

Nitish Kumar: बिहार में लगातार पुल गिरने की घटना ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मेंटेनेंस पॉलिसी पर काम करने को कहा है. सीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग को भी पथ निर्माण विभाग के मेंटेनेंस पॉलिसी के अनुरूप शीघ्र पॉलिसी तैयार करने का निर्देश दिया है.

BIHAR BRIDGE COLLAPSE
नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 10:31 AM IST

पटना:बिहार में पुलगिरने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में पथों और पुलों के रखरखाव को लेकर समीक्षा बैठक की. सीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग को भी पथ निर्माण विभाग के मेंटेनेंस पॉलिसी के अनुरूप शीघ्र मेंटेनेंस पॉलिसी तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग पुलों के रखरखाव के लिये एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार कर सभी पुलों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित कराएं.

"पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग पथों एवं पुलों के रखरखाव को लेकर सतर्क रहें और लगातार निगरानी करते रहें. कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता बरतने पर जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

सीएम ने दिए जरूरी निर्देश: मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी पुराने पुल हैं, उसकी स्थिति की जानकारी लें और स्थल पर जाकर निरीक्षण करें. सभी पुलों के रखरखाव के लिये उचित कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि जो भी निर्माणाधीन पुल हैं, उसका निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय पूर्ण कराएं. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से बिहार के सभी क्षेत्रों में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं. लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिये बड़ी संख्या में पथों एवं पुलों का निर्माण कराया गया है.

पुलों का बेहतर रखरखाव जरूरी:सीएम ने कहा कि हमलोगों का उ‌द्देश्य सिर्फ बेहतर सड़क और पुलों का निर्माण करना ही नहीं है, बल्कि उसका बेहतर रखरखाव करना भी है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने निर्णय लिया था कि पुलों के रखरखाव के लिये मेंटेनेंस पॉलिसी बनायी जाय. पथ निर्माण विभाग ने पुलों की मेंटेनेंस पॉलिसी बना ली है. बैठक में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत एवं ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने अपने-अपने विभागों के पथों और पुलों के निर्माण एवं रखरखाव से संबंधित जानकारी दी.


ये भी पढ़ें:

एक दिन में तीन-तीन... देखिये ! सीवान ने कैसे बना डाला अनचाहा रिकॉर्ड - BRIDGE COLLAPSED

बिहार में एक और पुल नदी में समाया, देखिये छपरा में कैसे भरभराकर गिरा पुल - BRIDGE COLLAPSED

बिहार के पुलों पर ग्रहण! अब सीतामढ़ी में पिलर पानी में बहा, 13 दिन में 7 घटनाएं, बोले अशोक चौधरी- 'तेजस्वी भी दें जवाब' - Bridge Collapse in Bihar

ये बिहार के पुलों को लगी किसकी नजर! किशनगंज में एक और पुल का पिलर डेढ़ फीट तक धंसा - Kishanganj Bridge collapse

बिहार में गिरते-बहते पुल! मधुबनी में पुल का गर्डर बहा, बिहार में 10 दिनों के अंदर पांच पुलों ने ली जल समाधि - Bridge Collapse in Madhubani

रोहतास में सोन नदी पर निर्माणाधीन पुल के पिलर में आई दरार, क्या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 196 करोड़ का ब्रिज? - Crack in Pillar of Rohtas Bridge

ABOUT THE AUTHOR

...view details