पटना :पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान मेंगणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर झंडोतोलन करेंगे. झंडोतोलन के बाद झांकियां भी निकल जाएगी. झंडोतोलन कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान में पूरी तरह हो गयी है. गांधी मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचेंगे. गांधी मैदान में सुरक्षा की खास इंतजाम किए गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं.
सीएम ने वीर सपूतों किया नमन : सीएम नीतीश कुमार ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन किया और कहा कि उनकी कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता है. भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी वीर सपूतों को भी स्मरण करने का यह दिवस है. यह हमारे लोकतंत्र के जश्न के मनाने और हमारे संविधान में शामिल विचारों एवं मूल्यों को संजोने का अवसर है.