बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बुजुर्ग हो गए हैं..' नीतीश कुमार पर तेजस्वी-सहनी ने एक साथ कहा- 'कुछ लोग नहीं चाहते हैं..' - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Tejashwi Yadav On CM Nitish: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश की जनसभा को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किन कारणों की वजह से उन्हें रोड शो पर भेजा जा रहा है, ये सभी जानते हैं. पढ़ें पूरी खूबर.

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 3:34 PM IST

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमारआज चुनावी सभा को लेकर निश्चय रथ से नवादा रवाना हुए. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को रोड शो पर क्यों भेजा जा रहा है, यह सभी लोग जानते हैं. मैं ज्यादा टीका-टिप्पणी नहीं करूंगा. लेकिन वह बुजुर्ग हो गए हैं, कुछ लोग नहीं चाहते कि वह भाषण दें.

बुजुर्ग हो गए हैं सीएम नीतीश- तेजस्वी: पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 'हर किसी को प्रचार-प्रसार करने का अधिकार है. उन्हें रोड शो पर भेजा जा रहा है, तो अच्छी बात है. हमलोग देख रहे हैं कि वह बुजुर्ग हो चुके हैं, कुछ लोग चाहते हैं कि वह भाषण देने से दूर रहें. भाजपा के लोग नहीं चाहते हैं कि क्षेत्रीय समस्याओं को सुलझाया जाए.'

मुकेश सहनी ने भी ली चुटकी :VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने भी नीतीश कुमार की यात्रा पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए बहुत दुख की बात है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने वरिष्ठ नेता हैं. उनको बीजेपी के द्वारा मना कर दिया गया कि आप रैली में मत आइये, आप रैली में भाषण मत दीजिए, रोड में सिर्फ हाथ हिला दीजिए. यह ठीक नहीं है.

''वो (नीतीश कुमार) रैली में जाते हैं तो 400 नहीं बल्कि 4 हजार सीट जितवाने की बात करते हैं, इसलिए बीजेपी नहीं चाहती है कि वो प्रचार करें, भाषण दें. ताकि कहीं वो उल्टा-पुल्टा बयान न दे दें. जिससे एनडीए को नुकसान हो. इतना गर्मी है, धूप है, बताइये उनसे (नीतीश कुमार) रोड शो करवा रहे हैं. मैं उसने आग्रह करूंगा कि आप रोड पर न उतरें, घर पर रहिए स्वस्थ रहिए.''- मुकेश सहनी, VIP प्रमुख

मीसा भारती ने भी किया वार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो पर RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, ''मुझे लगता है कि शायद ये यात्रा 4 लाख और 4 हजार पार करवाने के लिए की जा रही है. 2005 से आप (नीतीश कुमार) सरकार में थे, आपने रोजगार क्यों नहीं दिए? 17 महीनों में हमें जो मौका मिला हमने उन्हीं मुख्यमंत्री के हाथों से 4 लाख के करीब नौकरीयां देकर दिखाई है. बिहार की जनता बहुत अच्छे से देख रही है और समझ रही है, 'रोजगार मतलब तेजस्वी'.

'भाजपा के लोग मुद्दे की बात नहीं करते':इसके अलावा नेता प्रतिपक्षतेजस्वी ने कहा कि मेरा मानना है कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है. भाजपा के लोग कभी भी मुद्दे की बात नहीं करते हैं. उन्हें मुद्दे की बात करना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा के कई नेता, कई बार कह चुके हैं कि वह संविधान को ही बदल देंगे. मीडिया ने इस बात को नहीं चलाया, हमने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला था.

संवैधानिक संस्थाओं केहाईजैक होने का आरोप: तेजस्वी यादव ने कहा कि यही कारण है कि हम लोग कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, हमारा संविधान खतरे में है. कहीं ना कहीं यह लोग संविधान को बदल देना चाहते हैं, मनमानी कर रहे हैं, तानाशाही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई जैसे सभी संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक कर लिया गया है. वहीं दूसरी तरफ युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. महंगाई की मार से गरीब परेशान हैं.

"जब भी बीजेपी के बड़े नेता आते हैं, तो कोई मुद्दा की बात नहीं करते हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि क्षेत्रीय समस्या के बारे में क्षेत्रीय दल अच्छे तरीके से जानते हैं, लेकिन उल्टा ही क्षेत्रीय दल के विरोध में वह बोलते रहते हैं. जनता देख रही है कि किस तरह का माहौल पूरे देश में इन लोगों ने बना कर रख दिया है. उन्होंने बिहार के लिए कुछ भी नहीं किया, रोजगार देने का काम भी हमने किया."-तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

'मोदी की बात नहीं, मुद्दे की बात होगी':उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में एक भी योजना पूरी नहीं हुई है. हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आने की बात कही गई थी. लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. चुनाव में मोदी की बात नहीं करनी है, मुद्दे की बात करनी है.

ये भी पढ़ें:'निश्चय रथ' से नीतीश कुमार करेंगे चुनाव प्रचार, बताएंगे 'पूरा परिवार, हमारा बिहार' - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रोड शो कैंसिल, आज से शुरू करेंगे जनसभा, नवादा में पहली रैली - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details