रोहतास: बिहार के रोहतास में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिले में एक बच्ची के साथ हैवानियत की गयी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है.
मजदूर की बेटी से दुष्कर्म: रोहतास एसपी ने इस मामले की पुष्टि की है. घटना जिले के धौडाढ थाना क्षेत्र के एक गांव की है. ईंट भट्ठा में काम करने वाले एक दंपती की 9 साल की बेटी के साथ शख्स ने हैवानियत की घटना को अंजाम दिया. बच्ची को तड़पता छोड़ मौके से फरार हो गया.
खेत में लेकर जाकर दुष्कर्म: इस संबंध में पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि वह पति-पत्नी जब ईंट भट्ठा पर मजदूरी कर रहे थे. इस दौरान बच्ची घर में अकेली थी. पड़ोस के ही व्यक्ति ने बैगन तोड़ने के नाम पर उसे खेत में ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
तबीयत बिगड़ने पर फरार: जब बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे छोड़कर फरार हो गया. मौके पर परिजन पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली. बच्ची की हालत गंभीर थी. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया.
छानबीन में जुटी पुलिस: रोहतास एसपी रौशन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है.
"कल एक मामला सामने आया था. दो घंटे अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है." -रौशन कुमार, एसपी, रोहतास
किसी भी घटना की सूचना दें: पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. अगर किसी महिला, बच्ची या युवती के साथ आपराधिक घटना को अंजाम दिया जाता है. जैसे दुष्कर्म, छेड़खानी और मारपीट की जानकारी मिलती है तो पुलिस को इसकी सूचना तुरंत दें. इसके लिए पुलिस की ओर से टोल फ्री नंबर 112 जारी किया गया है. यह सेवा 24 घंटे चालू रहती है.
यहां भी कर सकते हैं शिकायत-
- स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन नंबर - 04424640050 (24x7 उपलब्ध)
- iCall, TISS (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज) - 9152987821
- बिहार पुलिस महिला सुरक्षा नंबर: 7827-170-170
- ईमेल - icall@tiss.edu
- फेसबुक - iCALL Psychosocial Helpline
- एक्स - @iCALLhelpline
- NIMH हेल्पलाइन : 988
ये भी पढ़ें:मक्के के खेत में फसल काट रही दिव्यांग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, खून से लथपथ युवती अस्पताल में भर्ती