बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश ने बक्सर में ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर के विकास कार्य का किया उद्घाटन, डिप्टी सीएम तेजस्वी नहीं हुए शामिल - ब्रह्मेश्वर स्थान

CM Nitish Kumar: बिहार में जोड़-घटाव-गुणा-भाग की राजनीति के बीच देश की नजरें इस पर टिकी हैं कि आगे क्या होने वाला है? वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना और बक्सर में दो कार्यक्रम किया. जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए. पढ़ें पूरी खबर..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 10:22 AM IST

Updated : Jan 27, 2024, 1:01 PM IST

पटना: बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो कार्यक्रमों में शामिल हुए. सबसे पहले उन्होंने पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाई, जहां आरजेडी कोटे के आपदा प्रबंधन मंत्री शहनवाज को भी शामिल होना था, लेकिन वो नहीं गए. उसके बाद सीएम ने बक्सर के ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर के विकास कार्य फेज एक का उद्घाटन और फेज 2 का शिलान्यास किया. जहां उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अध्यक्षता करने वाले थे, लेकिन वो नहीं गए.

तेजस्वी यादव पर टिकी नजरें: ब्रह्मेश्वर स्थान पर होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय उपभोक्ता कार्य खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय और पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री अश्विनी चौबे अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. जहां सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे. इस मौके पर जेडीयू और बीजेपी के कई स्थानीय नेता भी मौजूद रहे.

आरजेडी ने बुलाई बैठक: ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर का कार्य बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से किया गया है. इस 9 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा रही है. बता दें कि आरजेडी ने आज बिहार में मचे राजनीतिक हलचल के बाद बैठक बुलाई है. आरजेडी की ओर से आगे की रणनीति तय होगी, ऐसे में इस बैठक में तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे यह तय है. शायद यही वजह रही होगी कि वो नीतीश कुमार के साथ कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. इससे पहले तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के भोज से भी दूरी बना ली थी.
ये भी पढ़ें-

बिहार की राजनीति में अगला 48 घंटा अहम, जानें किस पार्टी ने कब बुलाई विधानमंडल दल की बैठक

Last Updated : Jan 27, 2024, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details