कुरुक्षेत्र : हरियाणा में धान कटाई का सीजन काफी जोरों पर चल रहा है. किसान भारी मात्रा में अपनी धान की कटाई करके मंडी में लेकर आ रहे हैं, लेकिन मंडी में उनका उचित मूल्य न मिलने के चलते उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है. किसानों की इसी परेशानी को देखते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी आज कुरुक्षेत्र जिले की पीपली अनाज मंडी में धान खरीद का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों और अधिकारियों से बातचीत की और किसानों के एक-एक दाने की खरीद करने के निर्देश दिए.
एक्शन मोड में नजर आए सीएम : हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार आने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी पहली बार कुरुक्षेत्र में पहुंचे, जहां पर वो एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने धान खरीद को लेकर फैली अव्यवस्था को लेकर अधिकारियों को लताड़ लगाई है. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिस भी किसान भाई की फसल की नमी 17 फीसदी है, उसको न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी धान की फसल का एक-एक दाना सरकार की ओर से खरीदा जाएगा और उनको कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
फसल MSP पर ही खरीदी जाएगी : उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की बात कही थी, जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को विशेष तौर पर बोला है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दाम पर किसानों की फसल न खरीदी जाए. ऐसी कोई भी शिकायत उनके पास दोबारा ना आए.