करनाल:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी शनिवार को अपने चुनाव प्रचार के दौरान करनाल की नई सब्जी मंडी में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम में शनिवार से शुरू हो चुके हैं. आज प्रधानमंत्री के अंबाला और सोनीपत में दो रैली का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर जीत हासिल करेंगे.
सीएम ने किया बीजेपी की जीत का दावा: इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को लोग पसंद कर रहे हैं. जिसके चलते एक बार फिर से हरियाणा ही नहीं पूरे भारत में भारतीय जनता पार्टी को अच्छा समर्थन मिल रहा है. तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह के भी हरियाणा में कई जनसभाएं हैं.
हुड्डा पर भी साधा निशाना: वहीं, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि हुड्डा झूठ बोलने का काम करते हैं. सुबह उठते समय ही झूठ बोलना शुरू कर देते हैं और सोने के समय तक झूठ ही बोलते रहते हैं. लेकिन देश की जनता जान चुकी है कि बीजेपी की पिछले लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी. उसी तरह इस लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की ही जीत होने जा रही है.