हरियाणा

haryana

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नामांकन दाखिल करने की तारीख का किया ऐलान, बोले - 'लाडवा से जनसमर्थन मिलेगा, तीसरी बार बनेगी सरकार' - CM Nayab Saini Nomination

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 8, 2024, 10:08 AM IST

CM Nayab Saini Nomination: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नामांकन दाखिल करने की तारीख का ऐलान किया है. सैनी ने कहा कि वे लाडवा से 10 तारीख को नामांकन दाखिल करेंगे. 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. वहीं, सीएम ने बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने का दावा किया है.

CM Nayab Saini Nomination
CM Nayab Saini Nomination (Etv Bharat)

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से मैदान में डटी हुई है. राज्य में पहले 1 अक्टूबर को मतदान होना था, हालांकि बाद में चुनाव आयोग ने तारीख बदल दी. अब प्रदेश में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. बता दें कि हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होगा. वहीं, प्रदेश में उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब नामांकन प्रक्रियाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है. अब हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी नामांकन दाखिल करने की तारीख का ऐलान कर दिया है.

नायब सैनी दाखिल करेंगे नामांकन: सीएम सैनी ने कहा कि लोगों का प्यार और समर्थन जिस तरह से मिल रहा है तो मैं कह सकता हूं कि बीजेपी राज्य में बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि लाडवा से वे 10 तारीख को नामांकन दाखिल करेंगे. सीएम ने करनाल की जनता का आभार जताया है, उन्होंने कहा कि जो प्यार और आशीर्वाद करनाल वासियों ने दिया उसके लिए उनका आभारी हूं और उनको दिल से प्रणाम करता हूं.

'करनाल के लोगों का आभार': अब लाडवा के लोगों का समर्थन और प्यार मिलेगा. सीएम ने कहा कि करनाल मेरा घर है. वहां के लोगों को आगे भी किसी तरह की दिक्कत नहीं आने देंगे. करनाल को कभी ये महसूस नहीं होने देंगे कि करनाल सीएम सिटी नहीं है. ये सीएम सिटी के रूप में ही करनाल आगे बढ़ेगा. सीएम ने कहा कि आज वे अपनी दीदी रेनू बाला जी के यहां चाय पीने आए थे. जब भी मेरा मन करता है मैं घर पर आ जाता हूं.

लाडवा में सैनी की पकड़ मजूबत: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल की बजाय अब लाडवा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. यानी पार्टी ने सैनी को नई सीट से चुनाव लड़ाने का दांव खेला है. हालांकि सैनी के लिए ये इलाका नया नहीं है. सीएम बनने से पहले वे कुरुक्षेत्र से सांसद थे और लाडवा सीट भी कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में आती है. नायब सैनी की जाटलैंड में मजबूत पकड़ मानी जाती है और वे ओबीसी नेता है. फिलहाल सैनी की सीट बदलने के पीछे कई चर्चाएं तेज है.

ये भी पढ़ें:किरण चौधरी का हुड्डा पर आरोप, बोलीं- 'भूपेंद्र हुड्डा करते हैं क्षेत्रवाद की राजनीति, जल्द खत्म होगी कांग्रेस' - Kiran Chaudhary on Bhupinder Hooda

ये भी पढ़ें:देवेंद्र बबली ने मुख्यमंत्री की मौजूदी में भरा नामांकन, बराला ने बनाई दूरी, सांसद को मनाने उनके आवास पर पहुंचे सीएम - Devendra Babli Nomination

ABOUT THE AUTHOR

...view details