हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम नायब सैनी का विपक्ष पर कटाक्ष, बोले- 'कांग्रेस के पास नहीं बची जमीन, जमानत बचाना भी मुश्किल, हालत हो चुकी है पतली' - CM Naib Saini on Congress - CM NAIB SAINI ON CONGRESS

CM Naib Saini on Congress:करनाल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के पास अब जमीन नहीं बची है. कांग्रेस को अपनी जमानत बचाने में भी मुश्किल आ रही है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल ने देश व प्रदेश में विकास के बहुत से काम किए हैं. कांग्रेस झूठ बोलकर जनता से वोट लेना चाहती है और फिर शोषण भी जनता का ही करना चाहती है.

CM Naib Saini on Congress
CM Naib Saini on Congress (ईटीवी करनाल रिपोर्टर)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 11, 2024, 2:22 PM IST

Updated : May 11, 2024, 3:02 PM IST

CM Naib Saini on Congress (ईटीवी करनाल रिपोर्टर)

करनाल:हरियाणा के सीएम नायब सैनी करनाल विधानसभा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. तीसरे दिन भी उन्होंने करनाल में अपने चुनाव प्रचार के दौरान करनाल की पुरानी सब्जी मंडी में आयोजित मजदूर सम्मान समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी को परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी. उन्होंने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि दस वर्षों में पीएम मोदी ने श्रमिकों के लिए मजबूती से काम किया है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला है.

सीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज: सीएम नायब सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस की हालत बहुत पतली हो गई है. कांग्रेस के नीचे जमीन नहीं है. उनके प्रत्याशियों के कार्यक्रम तक नहीं हो रहे हैं. बहुत कम वोट मिलने के कारण कांग्रेस को जमानत बचाना भी मुश्किल होने वाला है. क्योंकि कांग्रेस भ्रष्टाचारी पार्टी है. कांग्रेस में लोग प्रताड़ित होते हैं. कांग्रेस झूठे वादे करके लोगों को बरगलाने का काम करती है. लोग इनकी चालों को समझ चुके हैं. जनता से ही झूठ बोलकर वोट लेंगे और जनता का ही शोषण करेंगे. अब इनको लोग इग्नोर कर रहे हैं और पीएम मोदी को भारी वोटों से जीताने का काम देश की जनता करेगी.'

'श्रमिकों के लिए बीजेपी ने किए काम': मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि उनकी सरकार ने शादियों में श्रमिकों के बेटे के लिए इक्कीस हजार और बेटियों के लिए एक लाख एक हजार राशि उपलब्ध कराई. इतना ही नहीं हमारी सरकार ने श्रमिक के बच्चों को स्कॉलरशिप भी दिये हैँ. पीएम मोदी और हरियाणा सरकार ने मजबूत योजनाओं को बनाकर श्रमिकों को हर संभव लाभ देने का काम किया है. हम हमेशा श्रमिकों की योजनाओं का तेज गति देकर लाभ दे रहे हैं. हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना,आयुष्मान कार्ड, श्रमिक पेंशन योजना और बीपीएल कार्ड का भी लाभ समुचित ढंग से श्रमिकों को दिया है.

ये भी पढ़ें:भूपेंद्र हुड्डा का बयान-बोले 'कांग्रेस हर धर्म का करती है सम्मान, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना - Bhupinder Hooda on BJP

ये भी पढ़ें:सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर करारा वार, कहा- जब भी पीएम मोदी भ्रष्टाचार की चूड़ी टाइट करते हैं, तो सोनिया, राहुल को होती है तकलीफ - Nayab Saini on Sonia Gandhi

Last Updated : May 11, 2024, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details