करनाल:हरियाणा के सीएम नायब सैनी करनाल विधानसभा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. तीसरे दिन भी उन्होंने करनाल में अपने चुनाव प्रचार के दौरान करनाल की पुरानी सब्जी मंडी में आयोजित मजदूर सम्मान समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी को परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी. उन्होंने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि दस वर्षों में पीएम मोदी ने श्रमिकों के लिए मजबूती से काम किया है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला है.
सीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज: सीएम नायब सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस की हालत बहुत पतली हो गई है. कांग्रेस के नीचे जमीन नहीं है. उनके प्रत्याशियों के कार्यक्रम तक नहीं हो रहे हैं. बहुत कम वोट मिलने के कारण कांग्रेस को जमानत बचाना भी मुश्किल होने वाला है. क्योंकि कांग्रेस भ्रष्टाचारी पार्टी है. कांग्रेस में लोग प्रताड़ित होते हैं. कांग्रेस झूठे वादे करके लोगों को बरगलाने का काम करती है. लोग इनकी चालों को समझ चुके हैं. जनता से ही झूठ बोलकर वोट लेंगे और जनता का ही शोषण करेंगे. अब इनको लोग इग्नोर कर रहे हैं और पीएम मोदी को भारी वोटों से जीताने का काम देश की जनता करेगी.'