मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंबानी ग्रुप, गोदरेज कन्ज्यूमर करेंगे मध्य प्रदेश का रुख, ग्लोबल समिट में आ रहा करोड़ों का निवेश - MP Special Plan investment

मध्यप्रदेश की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार निवेशकों को लाने के लिए नई रणनीति के तहत कोशिश में जुटी है. निवेशकों को मध्यप्रदेश लाने के लिए (MP INVESTMENT) मुख्यमंत्री ने बागडोर अपने हाथ में ली है. अब वे देश के बड़े राज्यों में जाकर निवेशकों से मिल रहे हैं.

MP Special Plan investment
मध्यप्रदेश में निवेश लाने मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बनाई खास रणनीति (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 1:47 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 2:47 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने ऐलान किया है कि राजधानी भोपाल में अगले साल ग्लोबल इन्वेस्टर समिट किया जाएगा. इससे पहले मध्यप्रदेश में निवेश की गति बढ़ाने के लिए मोहन यादव सरकार ने ग्लोबल समिट के स्थान पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की रणनीति पर आगे बढ़ रही है. इस दिशा में अब 20 जुलाई को जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने जा रही है. इसके बाद सितंबर में ग्वालियर, अक्टूबर में रीवा में रीजनल इंडस्टी कॉन्क्लेव होगी.

कई कंपनियां कर चुकी हैं निवेश की घोषणा

इसके बाद 25 जुलाई को तमिलनाडु के कोयंबटूर, अगस्त माह में बेंगलूरू, सितंबर में दिल्ली और इसके बाद इंदौर में कॉन्क्लेव होने जा रही है. इसके पहले उज्जैन में कान्क्लेव हो चुकी है, इसमें एग्रो ऑयल एंड गैस कंपनी 75 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान कर चुकी है. इसके अलावा जेके सीमेंट, वोल्वो, एशिएन पेंट्स सहित कई कंपनियों ने करोड़ों के निवेश की सहमति दी है.

जबलपुर में 1222 करोड़ के निवेश की उम्मीद

जबलपुर में 20 जुलाई को रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में 1 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे. देश के अलावा ताइवान, मलेशिया से भी उद्योगपति कॉन्क्लेवमें शामिल होंगे. उन्होंने प्रदेश के एग्रो और डिफेंस सेक्टर में निवेश की रुचि दिखाई है. कान्क्लेव में करीब 70 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा. इसमें करीबन 1222 करोड़ के निवेश प्रस्तावित हैं. इससे करीब 3444 रोजगार का सृजन होगा.

ALSO READ :

ताइवान, मलेशिया और यूके करेंगे मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट, युवाओं को मिलेंगी बंपर नौकरियां

रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में 63 इकाईयों की वर्चुअल शुरूआत, 10 हजार करोड़ से अधिक के निवेश का दावा

मध्यप्रदेश में ये कंपनियां करने जा रहीं निवेश

मुख्यमंत्री ने इसके पहले 13 जुलाई को मुंबई में देश के बड़े उद्योगपतियों से राउंड टेबल मीटिंग की थी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में उद्योगों की संभावनाओं को बताते हुए उद्योगपतियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित किया था. इस रोड शो में कई उद्योगपतियों ने बड़े निवेश का ऐलान किया है.

  • गोदरेज कन्ज्यूमर प्रोडक्शन ने मालनपुर, भिंड में 450 करोड़ के निवेश का ऐलान
  • रिलायंश अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप ने सिंगरौली और प्रदेश के अन्य जिलों में 50 हजार करोड़ का निवेश का ऐलान
  • ग्रेसिम इंडस्टीज आदित्य बिरला गुप ने नागदा और मैहर में 4000 करोड़ के निवेश का ऐलान किया
  • जेएसडब्ल्यू लिमिटेड ने बैतूल, शहडोल एवं दमोह में 17 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया
  • योटा डेटा सर्विस प्रालिटेड ने इंदौर में 500 करोड़ के निवेश का ऐलान किया
  • एलएंडटी ने इंदौर में 2 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया
Last Updated : Jul 19, 2024, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details