बलरामपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को गैसड़ी विधानसभा के पचपेड़वा में आयोजित जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भगवान राम को अपने मंदिर में मुस्कराने के लिए 70 साल इंतजार करना पड़े. आजादी के बाद अगर कांग्रेस चाहती तो अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण बहुत पहले हो जाता, लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति के कारण इसका हल नहीं निकल सका था.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि अंग्रेज देश को छोड़कर चले गए, लेकिन कांग्रेस के रूप में वह अपने प्रतिनिधि यहां छोड़ गए. कांग्रेस ने इस देश को तबाह करने में कोई कसर नहीं लगाई. पीएम मोदी ने नई शिक्षा नीति लाकर लार्ड मैकाले की शिक्षा को खत्म किया.
उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में राम-कृष्ण की जगह पर आताताइयों को जगह दी गई. आज खुशी की बात यह है कि हमारे आदर्श भगवान राम और कृष्ण पाठ्यक्रम के हिस्सा बने हैं. आज देश में दंगे नहीं हो रहे हैं. कहीं कर्फ्यू नहीं लगता है. सरकार चलाना प्रधानमंत्री मोदी बखूबी जानते हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार से देश खोखला हो चुका था. अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी. मोदी सरकार में न सिर्फ देश ने अर्थ व्यवस्था की नई ऊंचाइयों को हासिल किया, बल्कि हर वर्ग के लोगों में खुशहाली आई हैं. कोविड टीकाकरण को लेकर कांग्रेस अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. अगर यह टीका न लगा होता तो देश में भारी तबाही होती. कोरोना संक्रमण काल में सरकार ने जिस हिम्मत और जज्बे के साथ काम किया, उसकी सराहना विश्व पटल पर हो रही है. उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी साकेत मिश्र व गैसड़ी विधानसभा उप चुनाव के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू को जिताने की अपील की. कार्यक्रम के अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने किया.