भोपाल।सीएम डॉ मोहन यादव भी शिवराज के जांचे परखे चुनाव फार्मूले को इस्तेमाल करने की तैयारी में हैं. क्या एमपी में अब मामा शिवराज के बाद अब सीएम मोहन यादव भैय्या के तौर पर एंट्री ले रहे हैं. भाइदूज के मौके पर मोहन यादव ने कहा कि केवल बीजेपी की ही सरकार में बहनें आगे बढ़ी हैं. सीएम मोहन यादव ने आज सागर के चुनावी दौरे में फिर दोहराया कि बहनों को लेकर शुरु की गई लाड़ली बहना योजना समेत सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होगी. मोहन यादव ने सागर के चुनावी दौरे में बहनों से संवाद भी किया. मोहन यादव ने कहा भाई दूज पर्व के मौके पर अकेली बीजेपी है. जिसने बहनों को लोकसभा प्रत्याशी का मौका देकर तोहफा दिया.
भाई दूज पर बीजेपी ने बहनों को भागीदारी का तोहफा
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि 'चुनाव का समय चल रहा है, ऐसे में सभी दल अपनी-अपनी ताकत लगाने में जुटे हैं. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मैं उस पार्टी का कार्यकर्ता हूं और सरकार का मुखिया भी हूं. जिसने पहली बार हमारे देश में आदिवासी अंचल की बहन को राष्ट्रपति तक पहुंचाया है. द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया. देश दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण है. जो सोच भाजपा की है, हम उसकी तरफ ले जाना चाहेंगे, उन्होंने कहा कि आज भाई दूज का पर्व है, इस पर्व में भाजपा ने बहनों को लोकसभा प्रत्याशी का टिकट दिया है. आज हम भाई दूज का पर्व मनाने जा रहे हैं. हमारे यहां भाई बहन का रिश्ता इस भारतवर्ष के लिए सदैव पूजनीय रहा है.
यहां पढ़ें... |