मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामा शिवराज के बाद अब मोहन भैय्या, भाई दूज पर बीजेपी ने बहनों को दिया ये गिफ्ट - ladli bahna yojana not stop

सीएम डॉ मोहन यादव मंगलवार को सागर जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां पूर्व सीएम शिवराज की तर्ज पर सीएम मोहन ने लाड़ली बहना योजना सहित कई योजनाओं को गिनाया. सीएम मोहन ने भाई दूज के मौके पर बहनों के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा.

LADLI BAHNA YOJANA NOT STOP
मामा शिवराज के बाद अब मोहन भैय्या, भाई दूज पर बीजेपी ने बहनों को दिया ये गिफ्ट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 8:59 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 10:54 PM IST

मामा शिवराज के बाद अब मोहन भैय्या

भोपाल।सीएम डॉ मोहन यादव भी शिवराज के जांचे परखे चुनाव फार्मूले को इस्तेमाल करने की तैयारी में हैं. क्या एमपी में अब मामा शिवराज के बाद अब सीएम मोहन यादव भैय्या के तौर पर एंट्री ले रहे हैं. भाइदूज के मौके पर मोहन यादव ने कहा कि केवल बीजेपी की ही सरकार में बहनें आगे बढ़ी हैं. सीएम मोहन यादव ने आज सागर के चुनावी दौरे में फिर दोहराया कि बहनों को लेकर शुरु की गई लाड़ली बहना योजना समेत सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होगी. मोहन यादव ने सागर के चुनावी दौरे में बहनों से संवाद भी किया. मोहन यादव ने कहा भाई दूज पर्व के मौके पर अकेली बीजेपी है. जिसने बहनों को लोकसभा प्रत्याशी का मौका देकर तोहफा दिया.

भाई दूज पर बीजेपी ने बहनों को भागीदारी का तोहफा

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि 'चुनाव का समय चल रहा है, ऐसे में सभी दल अपनी-अपनी ताकत लगाने में जुटे हैं. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मैं उस पार्टी का कार्यकर्ता हूं और सरकार का मुखिया भी हूं. जिसने पहली बार हमारे देश में आदिवासी अंचल की बहन को राष्ट्रपति तक पहुंचाया है. द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया. देश दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण है. जो सोच भाजपा की है, हम उसकी तरफ ले जाना चाहेंगे, उन्होंने कहा कि आज भाई दूज का पर्व है, इस पर्व में भाजपा ने बहनों को लोकसभा प्रत्याशी का टिकट दिया है. आज हम भाई दूज का पर्व मनाने जा रहे हैं. हमारे यहां भाई बहन का रिश्ता इस भारतवर्ष के लिए सदैव पूजनीय रहा है.

बहनों ने सीएम मोहन को लगाया तिलक

यहां पढ़ें...

लाड़ली बहना योजना को लेकर नकुलनाथ का बड़ा दावा, लोकसभा चुनाव के बाद बंद हो जाएगी स्कीम

एमपी में महिलाओं को सालाना मिलेगा 1 लाख रुपए, नारी न्याय गारंटी Vs लाड़ली बहना योजना का कमाल

विधानसभा सीटों पर बहनों को 33 फीसदी आरक्षण

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर लोकसभा और विधानसभा सीटों में 33% आरक्षण दिया है, ताकि भाई बहनों को मौका मिले. ये और कोई नहीं कर सकता है. आजादी के बाद कांग्रेस ने लंबे समय तक शासनकाल चलाया, इनके नेता प्रधानमंत्री भी रहे, लेकिन इस निर्णय से वो भी दूर रही. पीएम मोदी ने जो ये निर्णय किया है, इसका हम सभी स्वागत करेंगे. इसमें जनता की सहभागिता है. बहनों को इतना बड़ा अधिकार देना भाजपा का बहनों के प्रति समर्पण दिखाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा के सभी प्रकार के क्षेत्र में बहनों को मौका दिया है. अब सभी क्षेत्र में बहनें आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि सागर में रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय दिया, वीरांगन रानी दुर्गावती के नाम से जबलपुर में कैबिनेट की है. उनके नाम को लेकर पांच-पांच लाख रुपए के दो पुरस्कार रिसर्च करने वाले लोगों को दिए जाएंगे.

Last Updated : Mar 26, 2024, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details